• होम
  • स्टॉक्स
  • Share Market Highlights: सेंसेक्स 274 अंकों के उछाल के साथ 61418 पर बंद, निफ्टी 18250 के करीब पहुंचा

Share Market Highlights: सेंसेक्स 274 अंकों के उछाल के साथ 61418 पर बंद, निफ्टी 18250 के करीब पहुंचा

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: November 22, 2022, 03.45 PM IST,

Share Market Highlights: आज शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स में 274 अंक और निफ्टी 18250 के करीब बंद हुआ. आज फिर UCO बैंक के शेयर में करीब 13 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.

Share Market Highlights: सोमवार की गिरावट के बाद आज बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. आज सेंसेक्स 274 अंकों के उछाल के साथ 61418 और निफ्टी 84 अंकों के उछाल के साथ 18244 के स्तर पर बंद हुआ. आज की तेजी में PSU बैंक का सबसे ज्यादा योगदान रहा. इस इंडेक्स में 1.66 फीसदी की तेजी रही. इसके अलावा आईटी, मेटल्स और FMCG इंडेक्स में शानदार तेजी रही. सेंसेक्स के टॉप-30 में 26 शेयर तेजी के साथ और 4 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.

आज के टॉप गेनर्स  और लूजर्स

आज निफ्टी पर इंडसइंड बैंक, NTPC, JSW स्टील, एचडीएफसी लाइफ और अल्ट्राटेक सीमेंट में सबसे ज्यादा तेजी रही. बीपीसीएल, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, पावरग्रिड और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. PSU बैंकिंग स्टॉक्स में सबसे ज्यादा यूको बैंक में तेजी रही. यूको बैंक का शेयर आज फिर 11.8 फीसदी उछला, बैंक ऑफ इंडिया में 4.28 फीसदी, बैंक ऑफ बड़ौदा में 3.3 फीसदी की तेजी रही.

हाइलाइट्स

Tue, Nov 22, 2022, 02:51 PM

Airtel tariff hike

Airtel ने टैरिफ बढ़ाने शुरू किए .2 राज्यों से दरें बढ़ाने की शुरुआत. क्या दूसरी कंपनियां भी बढ़ाएंगी टैरिफ ? जानिए पूरी डिटेल्स कुशल गुप्ता से.

Tue, Nov 22, 2022, 01:53 PM

भसीन के हसीन शेयर

जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज TATA Motors, DLF और Can Fin Homes में क्यों दी निवेश की सलाह?

Tue, Nov 22, 2022, 01:11 PM

रोजगार मेले में पीएम मोदी

दिल्ली: PM नरेंद्र मोदी ने 'रोजगार मेला' कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री ने बटन दबाकर 71 हजार से ज्यादा नव नियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए.

 

Tue, Nov 22, 2022, 12:00 PM

जानिए Crude Oil का मिड नाइट ड्रामा

सोमवार रात को Crude Oil में क्या हुआ कि यह 82 डॉलर के नीचे फिसल गया. जानिए क्रूड के मिडनाइट ड्रामा का पूरा विश्लेषण और आगे क्या होगा. सोने-चांदी में तेजी बढ़ेगी या फिर मेटल्स में और आएगी गिरावट? जानिए पूरी डीटेल

Tue, Nov 22, 2022, 11:26 AM

Paytm का शेयर 10 फीसदी तक फिसला

Paytm के शेयरों में आज भारी गिरावट देखी जा रही है. आज इसका शेयर 10 फीसदी तक लुढ़का. इस समय यह 7.57 फीसदी की गिरावट के साथ 496 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. आज कारोबार के दौरान यह 483.20 रुपए तक फिसला जो 52 हफ्ते का नया लो है.

Tue, Nov 22, 2022, 10:19 AM

Bhasin Ke Haseen Shares

जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Zee Ent, Godrej Consumer और Balrampur Chini Mills में क्यों दी निवेश की सलाह? जानिए टारगेट प्राइस.

 

Tue, Nov 22, 2022, 10:17 AM

Zerodha पर ऑर्डर डालने में दिक्कतें. ग्राहकों को ऑर्डर में बदलाव पर आ रही है दिक्कत. दिक्कतों को दूर करने पर काम जारी.

Tue, Nov 22, 2022, 10:13 AM

Kaynes Tech 32 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट

Kaynes Tech का आईपीओ आज 32.5 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. यह 778 रुपए के स्तर पर लिस्ट हुआ, जबकि इश्यू प्राइस 587 रुपए का था.

Tue, Nov 22, 2022, 09:45 AM

जी बिजनेस के एक्सपर्ट संदीप जैन ने आज Antony Waste Handling  को चुना. फंडामेंटल के आधार पर यह अच्छी स्थिति में है. एक्सपर्ट ने अगले 4-6 महीने के लिए इस स्टॉक में निवेश की सलाह दी है. इस समय यह शेयर 334 रुपए के स्तर पर है. टारगेट प्राइस 370-390 रुपए का रखा गया है.

Tue, Nov 22, 2022, 09:40 AM

Nykaa block deal: ब्लॉक डील के बाद नायका में 2.5 फीसदी की गिरावट

Nykaa के शेयरों में आज फिर से ब्लॉक डील हुई है. 1.8 करोड़ शेयर्स ने हैंड चेंज किया है. लाइट हाउस फंड ने 320 करोड़ के शेयर बेचे हैं. खबरों के मुताबिक, यह ब्लॉक डील 180-183.5 रुपए के दायरे में हुई है. ब्लॉक डील के बाद नायका के शेयरों पर दबाव है. इसमें ढाई फीसदी की गिरावट है और यह 179 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 162.50 रुपए है.

Tue, Nov 22, 2022, 08:57 AM

आज वेदांता करेगी डिविडेंड का ऐलान

वेदांता लिमिटेड की बोर्ड बैठक में आज तीसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया जाएगा. 30 नवंबर को रिकॉर्ड डेट का पहले ही ऐलान किया जा चुका है. 29 नवंबर एक्स डिविडेंड डेट होगा. इससे पहले मई में कंपनी ने 31.50 रुपए प्रति शेयर और जुलाई में 19.50 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया था. चालू वित्त वर्ष में अब तक 51 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड जारी किया जा चुका है. बीते वित्त वर्ष में कंपनी ने 45 रुपए का डिविडेंड जारी किया था.

Tue, Nov 22, 2022, 08:16 AM

Mindtree की ट्रेडिंग का आज लास्ट डे

लार्सन एंड टूब्रो के साथ मर्जर की वजह से वायदा कारोबार में Mindtree की ट्रेडिंग का आज होगा आखिरी दिन. सभी फ्यूचर एंड ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट खत्म होंगे. यह एंटिटी अब LTIMindtree के नाम से ऑपरेट होगा. 24 नवंबर को रिकॉर्ड डेट रखा गया है.

Tue, Nov 22, 2022, 08:02 AM

Crude Oil कल 82 डॉलर तक फिसला

कच्चे तेल में सोमवार को भारी उठापटक देखा गया. इंट्राडे में कल क्रूड ऑयल 82 डॉलर तक फिसल गया था. हालांकि, बाद में यह संभला. इस समय यह 88 डॉलर के करीब है. IIFL सिक्यॉरिटीज के एक्सपर्ट अनुज गुप्ता ने कहा कि पहले यह खबर आई की सऊदी अरब और OPEC देश मिलकर ऑयल प्रोडक्शन बढ़ाने जा रहे हैं. इसी के कारण कच्चे तेल में गिरावट दर्ज की गई. बाद में सऊदी अरब ने इस खबर का खंडन किया जिसके कारण कीमत में सुधार आया. 4 दिसंबर को OPEC+ देशों की अहम बैठक है. सऊदी ने यह भी कहा कि अगर जरूरत हुई तो प्रोडक्शन में कटौती करने के लिए हम तैयार हैं.

Tue, Nov 22, 2022, 06:58 AM

NDTV के लिए अडाणी ग्रुप की 493 करोड़ की पेशकश आज से शुरू

मीडिया कंपनी नयी दिल्ली टेलीविजन (NDTV) में बाजार से अतिरिक्त 26 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए अडाणी ग्रुप की खुली पेशकश आज से शुरू होगी. अडाणी ग्रुप की कंपनियों की तरफ से पेशकश का प्रबंधन करने वाली जेएम फाइनेंशियल ने एक नोटिस में कहा कि खुली पेशकश 22 नवंबर को खुलेगी और पांच दिसंबर को बंद होगी. कंपनी ने अपनी खुली पेशकश के लिए मूल्य दायरा 294 रुपए प्रति शेयर तय किया है. भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (SEBI) ने एनडीटीवी में अतिरिक्त हिस्सेदारी लेने के लिए अडाणी ग्रुप की 492.81 करोड़ रुपए की प्रस्तावित पेशकश को सात नवंबर को मंजूरी दे दी थी.

Tue, Nov 22, 2022, 06:34 AM

CRISIL, ICRA ने ग्रोथ का अनुमान घटाया

रेटिंग एजेंसियों क्रिसिल और इक्रा (CRISIL, ICRA ) ने सोमवार को चालू वित्त वर्ष 2022-23 और दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के लिए भारत के वृद्धि दर के अनुमान में संशोधन किया है. वैश्विक वृद्धि के बाधित होने और फसल उत्पादन प्रभावित होने के चलते दोनों रेटिंग एजेंसियों ने वृद्धि का अनुमान कम किया है. क्रिसिल ने वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही के लिए वृद्धि के अनुमान को 0.30 फीसदी घटाकर सात फीसदी कर दिया, जबकि इक्रा ने इसके 6.5 फीसदी रहने की उम्मीद जताई. क्रिसिल के मुख्य अर्थशास्त्री धर्मकीर्ति जोशी ने एक टिप्पणी में कहा, ‘‘हमने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि के अपने अनुमान को 7.3 फीसदी से घटाकर सात फीसदी कर दिया है. ऐसा मुख्य रूप से वैश्विक वृद्धि में मंदी के चलते किया गया, जिससे हमारा निर्यात और औद्योगिक गतिविधियां प्रभावित होने लगी हैं.'' इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था 6.5 फीसदी की दर से बढ़ेगी, जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले लगभग आधी है. उन्होंने कहा कि खरीफ उत्पादन के अग्रिम अनुमानों, उच्च ईंधन कीमत और कुछ क्षेत्रों में कच्चे माल की लागत बढ़ने के कारण वृद्धि दर कम रह सकती है.

Tue, Nov 22, 2022, 06:32 AM

Five Star Business Finance पहले दिन 3 फीसदी चढ़ा

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी फाइवस्टार बिजनेस फाइनेंस (Five Star Business Finance) के शेयर सोमवार को कारोबार के पहले दिन अपने इश्यू प्राइस 474 रुपए के मुकाबले तीन फीसदी बढ़कर बंद हुए. कंपनी के शेयर बीएसई पर पांच फीसदी गिरकर 449.95 रुपए पर सूचीबद्ध हुए. बाद में शेयरों में उछाल आया और ये 13.90 फीसदी बढ़कर 539.90 रुपए तक चढ़ गए. कारोबार के अंत में शेयर 3.27 फीसदी बढ़त के साथ 489.50 रुपए पर बंद हुए. फाइवस्टार बिजनेस फाइनेंस के शेयर एनएसई पर एक फीसदी घटकर 468.80 रुपए के भाव पर सूचीबद्ध हुए. कारोबार के अंत में शेयर 3.36 फीसदी बढ़कर 489.95 रुपए पर बंद हुए. कंपनी के आईपीओ को 70 फीसदी अभिदान मिला था.

Tue, Nov 22, 2022, 06:31 AM

Archean Chemical का स्टॉक पहले दिन 12.5 फीसदी चढ़ा

आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर (Archean Chemical) सोमवार को अपने कारोबार के पहले दिन इश्यू प्राइस 407 रुपए के मुकाबले 12.5 फीसदी की बढ़त के साथ हुए. बीएसई पर कंपनी के शेयर की शुरुआत 10.31 फीसदी के लाभ के साथ 449 रुपए पर हुई. दिन के दौरान में यह 16.96 फीसदी उछलकर 476.05 रुपए पर पहुंच गया. अंत में यह 12.51 फीसदी बढ़कर 457.95 रुपए पर बंद हुआ.एनएसई पर कंपनी का शेयर 10.56 फीसदी बढ़कर 450 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ. अंत में यह 12.53 फीसदी की तेजी के साथ 458 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ. मात्रा के लिहाज से, बीएसई पर कंपनी के 11.19 लाख शेयरों का कारोबार हुआ. एनएसई पर 2.21 करोड़ से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

गुल्‍लक की तरह है Post Office की ये स्‍कीम..किस्‍तों में जमा करें पैसा, देखते ही देखते तैयार हो जाएगा 12 लाख का फंड

Petrol-Diesel: जारी हो गए पेट्रोल और डीजल के भाव; जानिए आपके शहर का हाल

Budget 2024: बजट को लेकर एक्शन में वित्त मंत्री, 20 जून को करेंगी उद्योग मंडलों के साथ प्री-बजट बैठक