PSU Stock: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को लेकर फिर से बयान दिया. उन्होंने कहा कि सावर्जनिक क्षेत्र की कंपनियां रिकॉर्ड रिटर्न दे रही हैं और इनपर निवेशकों का भरोसा बढ़ रहा है. उन्होंने देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी LIC का जिक्र किया. उनके जिक्र करते ही यह शेयर रॉकेट हो गया और 1050 रुपए (LIC Share Price Today) के न्यू ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ. 

ऑल टाइम हाई पर पहुंचा LIC Share

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले चार कारोबारी सत्रों से लगातार LIC के शेयर में तेजी है. इस तेजी में यह 937 रुपए से बढ़कर 1050 रुपए पर पहुंच गया जो 12 फीसदी का उछाल है. कैलेंडर ईयर 2023 में इस स्टॉक ने 23 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है. क्लोजिंग आधार पर केवल 3 महीने में इस स्टॉक ने 70 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. 2023 में इस स्टॉक ने 29 मार्च को 530 रुपए का लो बनाया था. उसके मुकाबले यह डबल हो चुका है. मई 2022 में इसका आईपीओ 949 रुपए के स्तर पर आया था.

अनिल सिंघवी ने LIC में बने रहने की सलाह दी है

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि निवेशकों को LIC के शेयर में निवेशित रहना चाहिए. जब यह शेयर 700 रुपए के स्तर पर था, तब से इसमें खरीद और बने रहने की सलाह दी जा रही है. उन्होंने कहा कि जब आप एलआईसी की पॉलिसी 10-20 साल के लिए खरीद सकते हैं तो स्टॉक में इतनी जल्दबाजी क्यों है.

LIC Share Price Target

अनिल सिंघवी ने कहा कि अब तो LIC के शेयर पर प्रधानमंत्री मोदी की भी गारंटी लग गई है. शेयर 1050  रुपए के ऑल टाइम हाई पर है. शॉर्ट टर्म टारगेट 1100 रुपए और उसके बाद 1200 रुपए का टारगेट है. अगर आप लॉन्ग टर्म के निवेशक हैं और 5-10 सालों तक निवेशित रहने का इरादा है तो फिर गिरावट में केवल खरीदारी करें और शेयर के मूवमेंट से घबराने की जरूरत नहीं है. 

LIC Share Price History

बता दें कि LIC मार्केट कैप के लिहाज से देश की छठी सबसे बड़ी कंपनी है. लाइफ टाइम हाई पर इसका मार्केट कैप 6.60 लाख करोड़ रुपए है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 10 फीसदी, एक महीने में 24 फीसदी, तीन महीने में 71 फीसदी, छह महीने में 65 फीसदी और एक साल में करीब 75 फीसदी का उछाल आया है. 950 रुपए पर इसका आईपीओ आया था. 29 मार्च 2023 को इसने 530 रुपए का ऑल टाइम लो बनाया था.