रिपोर्ट के मुताबिक, लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन करीब 1.8 लाख करोड़ रुपए डिविडेंड और बोनस शेयर इश्यू के मद में खर्च करने पर विचार कर रही है. रॉयटर्स की रिपोर्ट में दो विश्वस्त सूत्रों के हवाले से यह दावा किया गया है. कंपनी इसकी मदद से अपने नेट वर्थ और निवेशकों के विश्वास को बढ़ाना चाहती है. आज एलआईसी का शेयर 593 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. यह अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर के करीब है जो 588 रुपए है.

शेयर में 35 फीसदी की भारी गिरावट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मई में लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन का शेयर लिस्ट हुआ था. लिस्टिंग के बाद से इसकी वैल्यु में 35 फीसदी की भारी गिरावट आई है जिसके कारण निवेशकों के करीब 2.23 लाख करोड़ रुपए डूब गए हैं. कंपनी का प्लान अपने शेयर को मजबूत करने का है. कंपनी का नॉन पार्टिसिपेटिंग फंड करीब 11.57 लाख करोड़ रुपए का है. इसमें से वह 1.8 लाख करोड़ रुपए शेयर होल्डर्स को ट्रांसफर करना चाहती है.

नॉन पार्टिसिपेंटिंग फंड का होगा इस्तेमाल

LIC मुख्य रूप से दो तरह का प्रोडक्ट बेचती है. पार्टिसिपेटिंग प्रोडक्ट का जो प्रॉफिट होता है उसे कस्टमर्स में बांट दिया जाता है. नॉन पार्टिसिपेंटिंग फंड पर फिक्स्ड रिटर्न मिलता है. नॉन पार्टिसिपेटिंग पॉलिसी से जो प्रीमियम मिलता है उसे कंपनी एक जगह इकट्ठा करती है.

बड़ा डिविडेंड मिलने की उम्मीद

सूत्रों ने कहा कि इसी फंड का पैसा डिविडेंड के रूप में बांटने की योजना है. शेयर होल्डर्स को बड़ा डिविडेंड मिलने की उम्मीद है. नॉन पार्टिसिपेटिंग फंड ट्रांसफर करने के से एलआईसी के नेटवर्थ में 18 गुना उछाल आएगा. फिलहाल इस संबंध में रॉयटर्स के मेल का एलआईसी और वित्त मंत्रालय की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.

 

ब्रोकरेज ने क्या टार्गेट प्राइस रखा है?

ज्यादातर ब्रोकरेज फर्म LIC के शेयर को लेकर काफी बुलिश हैं. जियोजित फाइनेंशियल और बीएनपी परिबास ने इसके लिए टार्गेट प्राइस 810 रुपए का रखा है. मोतीलाल ओसवाल ने 830 रुपए का टार्गेट दिया है. Macquarie ने इसके लिए टार्गेट प्राइस 850 रुपए का रखा है.