शेयर बाजार में जबरदस्त हलचल है. बाजार के एक्शन में दमदार क्वालिटी शेयर फोकस में हैं. इन शेयरों में एविएशन सेक्टर का स्टॉक इंडिगो भी शामिल है, जोकि दमदार बिजनेस आउटलुक के चलते ब्रोकरेज के रडार पर है. शेयर पर 5 ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं. रेटिंग के साथ टारगेट को भी अपग्रेड किया है. शेयर पर मौजूदा लेवल से अच्छा रिटर्न मिल सकता है. 

दमदार फंडामेंटल वाला शेयर 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले हफ्ते कॉनकॉल में इंटरग्लोबल एविएशन ने अगले साल क्षमता विस्तार “early double digits” में होने की उम्मीद जताई है. इसके तहत FY25 में 10 नए डेस्टिनेशन जोड़ने का लक्ष्य दिया है. साथ ही अगले साल से हर हफ्ते 1 नया विमान जोड़ने की भी तैयारी है. फिलहाल कंपनी के पास 366 विमान और 960 नए आर्डर अभी डिलीवर होने बाकी हैं. भारत में 60% से ज्यादा के मार्केट शेयर के साथ अभी भी कंपनी मार्केट लीडर है. 

इंडिगो के शेयर पर ब्रोकरेज की राय

स्टॉक पर Morgan Stanley ने ओवरवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है. शेयर पर 4145 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. शेयर पर Jefferies ने भी अपग्रेड करते हुए रेटिंग को अंडरपरफॉर्म से होल्ड कर दी है. शेयर पर टारगेट भी 2500 रुपए से बढ़ाकर 3435 रुपए कर दिया है. JP Morgan ने स्टॉक पर Overweight की रेटिंग के साथ 3670 रुपए का टारगेट दिया है. 

इंडिगो के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs ने खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 3500 रुपए से बढ़ाकर 3600 रुपए कर दिया है. Citi ने शेयर पर खरीदारी की रेटिंग के साथ 3700 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)