शेयर बाजार में ग्लोबल संकेतों के चलते तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि आज संकेत मिलेजुले हैं. बाजार में मिडिल ईस्ट में जारी तनाव का असर है. हालांकि, पैनिक स्थिति में खरीदारी की सलाह है. इंट्राडे में खरीदारी के लिए उन्होंने दमदार शेयर पिक किया है. वायदा बाजार में इंश्योरेंस स्टॉक ICICI Lombard को खरीदने की सलाह दी है.

अच्छे रिजल्ट्स से दौड़ेगा शेयर 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि इंट्राडे के लिए वायदा बाजार में ICICI Lombard Fut को खरीदें. शेयर को 1633 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर 1680 और 1695 रुपए का टारगेट दिया है. उन्होंने कहा कि मार्च तिमाही में अनुमान से बेहतर नतीजे जारी करने का असर शेयर पर देखने को मिलेगा. 

दमदार नतीजों से ब्रोकरेज भी खुश

Q4 में कंपनी को 520 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है, जबकि अनुमान 460 करोड़ रुपए का था. कंपनी ने 6 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान किया है. दमदार नतीजों के बाद शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज भी बुलिश है. शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. साथ ही शेयर पर 1950 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है.