HDFC Bank Share: शेयर बाजार में नतीजों का सीजन चल रहा है. कंपनियां जून तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं. नतीजों के बाद बाजार में स्टॉक एक्शन देखने को मिल रहा है. इस एक्शन में निवेशकों के पास भी जोरदार कमाई का मौका बनता है. ग्लोबल ब्रोकरेज की रडार पर ऐसा ही एक शेयर आया है, जो नतीजों के चलते फोकस में हैं. देश के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank ने पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसके बाद ब्रोकरेज ने शेयर पर रेटिंग और टारगेट्स भी दिए हैं. 

HDFC Bank: शेयर पर ब्रोकरेज की रेटिंग और टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Morgan Stanley on HDFC Bank 

Maintain Overweight

Target 2110 

JP Morgan on HDFC Bank

Maintain Overweight

Target 2000 

Jefferies on HDFC Bank

Maintain Buy

Target 2100 

Citi on HDFC Bank

Maintain Buy

Target 2200 

Macquarie on HDFC Bank

Maintain Outperform

Target 2110 

HSBC on HDFC Bank

Maintain Buy

Target raised to 2010 from 1930 

HDFC Bank के नतीजे

HDFC Bank को अप्रैल से जून की अवधि में 11950 करोड़ रुपए का स्टैंडलोन मुनाफा हुआ है. जबकि बाजार का अनुमान 11,580 करोड़ रुपए मुनाफे का था.  ब्याज से कमाई यानी NII भी बढ़कर 23599 करोड़ रुपए हो गई है, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 19,482 करोड़ रुपए थी. तिमाही आधार पर ग्रॉस NPA 1.12% से बढ़कर 1.17% हो गया है. इसी तरह नेट NPA भी 0.27% से बढ़कर 0.30% हो गया है. सालाना आधार पर प्रोविजन 3188 करोड़ रुपए से घटकर 2860 करोड़ रुपए हो गया है.

एंट्री लेवल पर एट्रीशन रेट बढ़ा

एक्सचेंज फाइलिंग में HDFC Bank ने बताया कि पिछले 12 महीने में करीब 29 हजार कर्मचारी जुड़े. बैंक का एट्रीशन रेट 30 फीसदी के आसपास रहा. हालांकि, एंट्री लेवल पर एट्रीशन लेवल ऊंचा रहा. बैंक अगले 3-4 साल में ब्रांच को बढ़ाना जारी रखेगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)