HDFC Bank Share Price: प्राइवेट सेक्‍टर के HDFC बैंक के शेयर में सोमवार (17 अप्रैल) को शुरुआती कारोबार के दौरान 2 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखी गई. बैंक ने बीते शनिवार को मार्च 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए थे. कंपनी का मुनाफा 20 फीसदी और इनकम में 24 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस HDFC बैंक के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्‍यादातर ब्रोकरेज ने शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है.  बीते 6 महीने में शेयर में करीब 15 फीसदी का उछाल है. 

HDFC Bank: क्‍या है ब्रोकरेज की राय 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्‍लोबल ब्रोकरेज UBS ने HDFC बैंक के शेयर पर 1900 रुपये के लक्ष्‍य के साथ खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि चौथी तिमाही के नतीजे हमारे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. लोवर ट्रेजरी, प्रोविजंस और हायर ऑपेक्‍स से नेट प्रॉफिट अनुमान से कमजोर रहा. रिटेल डिपॉजिट मजबूत है. मैनेजमेंट को स्थिर NIMs और FY24 में हायर CI रेश्‍यो (कास्‍ट टू इनकम) की उम्‍मीद है. एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक का मर्जर जुलाई 2023 तक पूरा हो सकता है. 

CLSA ने HDFC बैंक पर 2025 के लक्ष्‍य के साथ खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. नोमुरा (Nomura) ने प्राइवेट बैंक पर Buy रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट 1885 रखा है. वहीं, मैक्‍वायरी (Macquarie) ने एचडीएफसी बैंक पर 2110 रुपये पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. 

HDFC Bank: 25% उछल सकता है शेयर

HDFC बैंक पर मैक्‍वायरी सबसे ज्‍यादा बुलिश है. ब्रोकरेज ने 2110 का लक्ष्‍य रखा है. 13 अप्रैल 2023 को शेयर का भाव 1692 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे शेयर में करीब 25 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में यह बैंक शेयर करीब 20 फीसदी उछल चुका है. इस साल अब तक शेयर का रिटर्न सपाट रहा है. बीते एक महीने में शेयर करीब 6 फीसदी बढ़ चुका है. 

HDFC Bank: कैसे रहे Q4 नतीजे

HDFC बैंक का वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही (Q4FY23) में नेट प्रॉफिट 12047 करोड़ रुपये रहा. सालाना आधार पर इसमें 19.8 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. Q4FY22 में बैंक को 10055 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था. नेट इंटरेस्ट इनकम में 23.7 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 18872 करोड़ रुपये से बढ़कर 23352 करोड़ रुपये रही. बैंक के  ग्रॉस एनपीए में तिमाही आधार पर 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 18019 करोड़ रुपये रहा. नेट एनपीए में 13.1 फीसदी की गिरावट घटकर 4368 करोड़ रुपये पर आ गया. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)