Maharatna PSU Stocks to Buy: गैस ट्रांसमिशन और मार्केटिंग सेक्‍टर की महारत्‍न सरकारी कंपनी गेल इंडिया (Gail India) के स्‍टॉक में Q3 नतीजों के बाद शानदार तेजी है. शेयर नए हाई पर पहुंच गया. दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी का मुनाफा 10 गुना उछलकर 2,842.62 करोड़ रुपये हो गया. रिजल्‍ट्स के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने गेल इंडिया पर इन्‍वेस्‍टमेंट स्‍ट्रैटजी जारी की है. ज्‍यादातर ब्रोकरेज ने शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. गेल ने तीसरी तिमाही (Q3FY24) के नतीजे के साथ शेयरधारकों के लिए प्रति शेयर 55 फीसदी अंतरिम डिविडेंड  (GAIL Interim Dividend) का भी ऐलान किया है. गेल में निवेशकों को बीते एक साल में 85 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न मिल चुका है. 

Gail India: ₹200 तक जाएगा भाव 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्‍लोबल ब्रोकरेज HSBC ने गेल पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 150 से बढ़ाकर 200 रुपये प्रति शेयर किया है. 29 जनवरी 2024 को शेयर 172 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर करीब 16-17 फीसदी की तेजी दिखा सकता है. मंगलवार (30 जनवरी) को शेयर तेजी के साथ 177 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. यह स्‍टॉक का 52 वीक हाई भी है. 

ब्रोकरेज का कहना है कि Q3 नतीजे अनुमान से बेहतर रहे. डिमांड मोमेंटम बना हुआ है. बिजनेस में एक टर्नअराउंड देखने को मिल सकता है. गैस की कम कीमतें, नए गैस मार्केटिंग कॉन्‍ट्रैक्‍ट्स और LNG वॉल्‍यूम स्‍टार्ट होने से हायर ट्रांसमिशन यूटिलाइजेशन देखने को मिलेगा.

सिटी ने गेल पर खरीदारी की राय बनाए रखी है. टारगेट 185 से बढ़ाकर 195 किया है. जेपी मॉर्गन से स्‍टॉक पर 'न्‍यूट्रल' की राय दी है. टारगेट 130 से बढ़ाकर 170 किया है. नोमुरा ने भी शेयर पर 'न्‍यूट्रल' की स्‍ट्रैटजी के साथ टारगेट 133 से बढ़ाकर 185 किया है. 

मोतीलाल ओसवाल ने गेल पर 200 रुपये के लक्ष्‍य के साथ खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि पेटकेम सेगमेंट टर्नअराउंड से कंपनी की तीसरी तिमाही में परफॉर्मेंस दमदार रही है. 

Gail India: कैसे रहे Q3 नतीजे 

महारत्‍न कंपनी गेल इंडिया (Maharatna GAIL India) का दिसंबर तिमाही में मुनाफा 10 गुना उछलकर 2,842.62 करोड़ रुपये हो गया.  गैस ट्रांसपोर्टेशन से लेकर पेट्रोरसायन तक सभी कारोबार क्षेत्रों के अच्छे प्रदर्शन से उसके नेट प्रॉफिट में जोरदार बढ़ोतरी हुई है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 245.73 करोड़ रुपये था. महारत्न गैस कंपनी गेल इंडिया (Maharatna PSU GAIL India) का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 10 गुना बढ़कर 2,842.62 करोड़ रुपये हो गया.  

Maharatna GAIL Dividend 

महारत्न गेल (Maharatna GAIL) ने नतीजे के साथ निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया. महारत्न पीएसयू (Maharatna PSU) ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर पर 55% यानी 5.50 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है. महारत्न पीएसयू ने अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट (Maharatna GAIL Dividend Record Date) 6 फरवरी 2024 तय की है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)