Bank Stocks to Buy: प्राइवेट सेक्‍टर के फेडरल बैंक (Federal Bank) ने Q3 बिजनेस अपडेट जारी किए हैं. बैंक की तीसरी तिमाही (Q3FY24) में डिपॉजिट और लोन ग्रोथ में इजाफा हुआ है. बिजनेस अपडेट के बाद यह बैंक शेयर ब्रोकरेज की रडार पर आया है. ब्रोकरेज हाउसेस ने फेडरल बैंक के स्‍टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. यह प्राइवेट बैंक शेयर झुनझुनवाला पोर्टफोलियो (Jnunjhunwala Portfolio) में शामिल है. 

Federal Bank: ₹190 का लेवल टच करेगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मॉर्गन स्‍टैनली ने फेडरल बैंक पर 'इक्वलवेट' की रेटिंग बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 165 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि लोन ग्रोथ मॉडरेट रही है. जबकि कस्‍टमर डिपॉजिट बेहतर है. तिमाही आधार पर ग्रॉस लोन ग्रोथ 3.3 फीसदी और सालाना आाधर पर 18.5 फीसदी रही. पिछली तिमाही में लोन ग्रोथ 5 फीसदी थी. 

सिटी ने फेडरल बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 170 का रखा है. एडवांसेस ग्रोथ मॉडरेट है. डिपॉजिट ग्रोथ अनुमान के मुताबिक है. कर्ज की लागत कम रहने से अर्निंग सपोर्ट मितल रहा है. बैंक के नेट इंटरेस्‍ट मार्जिन (NIM) पर नजर रहेगी. 

नोमुरा ने फेडरल बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 190 रुपये रखा है. 2 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 152 पर बंद हुआ था. 3 जनवरी 2024 के कारोबार में बैंक शेयर में शुरुआती सेशन में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. फेडरल बैंक का Q3 में ग्रॉस एडवांसेज 18% (YoY) बढ़कर 2.02 लाख करोड़ रुपये हो गया. CASA रेश्यो 31.17% से घटकर 30.63% (QoQ) रह गया. डिपॉजिट 19% बढ़कर 2.4 लाख करोड़ (YoY) हो गया. 

Federal Bank: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में है  शामिल

फेडरल बैंक झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में शामिल है. रेखा झुनझुनवाला के सितंबर 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, फेडरल बैंक में उनकी हिस्‍सेदारी 2.1 फीसदी (48,213,440 इक्विटी शेयर) है. जिसकी वैल्‍यू 731 करोड़ से ज्‍यादा है. झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में 25 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ  39,505.5 करोड़ से ज्‍यादा है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)