Expert Stocks: अगर आप एक इन्वेस्टर हैं और शेयर बाजार में पैसा लगाना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. (Share market) आप कुछ स्टॉक्स को चुनकर अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. (Global Market) मार्केट एक्सपर्ट संजीव भसीन ने खरीदारी के लिए आज 3 दमदार स्टॉक्स को चुना है, जहां पर आप पैसा लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. (Stock Market) बता दें निवेशकों के लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. (Share Market Update) आइए जानते हैं किन स्टॉक्स पर कितना मिल रहा है रिटर्न.

इन स्टॉक्स की करें खरीदारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट ने सबसे पहले Nifty Feb Future में दांव लगाने की सलाह दी है. इस पिक में आपको आने वाले हफ्ते में अच्छा रिटर्न मिल सकता है. वहीं दूसरा पिक Bank of Baroda और तीसरा पिक Tata Power बताया है, जिस पर पैसा लगाया जा सकता है. 

Nifty Feb Future

Price     18016.30

Target    18500

Stop Loss 18000

Bank Of Baroda

Price     175.50

Target    188

Stop Loss 173