शेयर बाजार में फेड पॉलिसी के ट्रिगर्स के चलते जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा. बाजार की हलचल में सेक्टर के लिहाज से हलचल भी है. इसमें ऑटो सेक्टर फोकस में है. खासकर आयशर मोटर्स का शेयर, जोकि बाजार की तेजी में शेयर भी जोश दिखा रहा. आज (20 मार्च) को बाजार खुलते ही 5% उछल गया है. इसकी वजह ग्लोबल ब्रोकरेज का डबल अपग्रेड है. साथ ही शेयर पर टारगेट को भी बढ़ाया है. 

डबल अपग्रेड से शेयर में जोश 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म UBS ने Eicher Motors पर ताजा रिपोर्ट जारी किया है, जिसमें रेटिंग को अपग्रेड किया है. शेयर पर रेटिंग को Neutral से डबल अपग्रेड कर Buy कर दिया है. साथ ही टारगेट को 4300 रुपए से बढाकर 5000 रुपए कर दिया है. शेयर पर लंबे समय बाद बुलिश रेटिंग से जोश देखने को मिल रहा. BSE पर शेयर 5% की उछाल के साथ 3916 रुपए के पार ट्रेड कर रहा. जबकि मंगलवार को 3718.10 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. 

Eicher Motor पर क्यों बुलिश हुआ UBS?

UBS ने Eicher Motors पर रिपोर्ट में कहा कि प्रीमियम सेगमेंट में बढ़ते कंपिटीशन Royal Enfeild के ग्राहकों को आकर्षित नहीं कर रही हैं. Triumph और Harley Davidson के अनुमान से कम वॉल्यूम रैंप-अप कंपनी के लिए फायदेमंद है. 2QFY25 में Royal Enfeild 450cc सेगमेंट में नए प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी में है. इससे कंपिटीशन और ग्रोथ से जुड़ी दिक्कतें करने की कोशिश होगी. 

Eicher Motor पर ब्रोकरेज आउटलुक 

 

ब्रोकरेज का अनुमान है कि घरेलू वॉल्यूम ग्रोथ में Royal Enfeild इंडस्ट्री को आउटपरफॉर्म करेगी. इसके तहत FY24-26 में Royal Enfeild के घरेलू वॉल्यूम में 10% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. जबकि इंडस्ट्री की घरेलू वॉल्यूम 6-7% CAGR से बढ़ने का अनुमान है. 

खासबात यह है कि FY24 के एक्सपोर्ट्स में 23% डीग्रोथ के मुकाबले FY25-26 में 25% ग्रोथ की उम्मीद है. FY24-26 में कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA 18% CAGR से बढ़ने का अनुमान है. Royal Enfeild को इलेक्ट्रिफिकेशन से भी कोई रिस्क नहीं है. 

रिस्क-रिवॉर्ड भी शानदार 

ब्रोकरेज फर्म UBS ने कहा कि Eicher Motors के रिस्क-रिवॉर्ड भी आकर्षक लगते हैं. क्योंकि स्टॉक Bajaj Auto के 1-ईयर फॉरवर्ड PE के मुकाबले 20% सस्ते पर ट्रेड कर रहा. जबकि स्टॉक 5 साल पहले Bajaj Auto के मुकाबले 50% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)