Dividend Stocks: नैचुरल गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिसंबर तिमाही के साथ डिविडेंड (Indraprastha Gas Dividend Record Date) का ऐलान किया था. आज उसका रिकॉर्ड डेट है. कंपनी ने 150 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. चालू वित्त वर्ष यानी 2022-23 के लिए कंपनी की तरफ से यह दूसरा डिविडेंड जारी किया गया है. इस फिस्कल में पहला डिविडेंड सितंबर महीने में जारी किया गया था. कंपनी ने 275 फीसदी का फाइनल डिविडेंड जारी किया था. इस फिस्कल में अब तक कुल 425 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान किया जा चुका है. लिस्टिंग के बाद से कंपनी अब तक कुल 22 डिविडेंड जारी कर चुकी है. इस समय यह स्टॉक (Indraprastha Gas Share Price) करीब 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 415 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा था. 

Indraprastha Gas ने 3 रुपए का डिविडेंड दिया है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने 2 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 150 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड (Indraprastha Gas Interim Dividend) यानी 3 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है. आज इसका रिकॉर्ड डेट है.  सितंबर 2022 में कंपनी ने 5.50 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किाय था. यह स्टॉक इस समय 415 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 452 रुपए और न्यूनतम स्तर 321 रुपए है. ब्रोकरेज इस स्टॉक को लेकर बुलिश हैं और BUY की सलाह दी गई है.

Indraprastha Gas Target Price

ICICI Securities ने इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड में खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट (Indraprastha Gas Target Price) 535 रुपए का दिया है. वर्तमान स्तर से टारगेट प्राइस करीब 30 फीसदी ज्यादा है. आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने इसके लिए 490 रुपए का टारगेट दिया है और खरीदारी की सलाह है. HDFC सिक्यॉरिटीज ने 515 रुपए का टारगेट दिया है और बाय की सलाह दी है. मोतीलाल ओसवाल ने 452 रुपए का टारगेट दिया है और न्यूट्रल रेटिंग दी है. आनंद राठी ने 570 रुपए का टारगेट दिया है और खरीदारी की सलाह दी है. यस सिक्यॉरिटीज ने 535 रुपए का टारगेट दिया है.

Indraprastha Gas का आउटलुक मजबूत

HDFC सिक्यॉरिटीज का कहना है कि इन्द्रप्रस्थ गैस (Indraprastha Gas) का वॉल्यूम ग्रोथ रेट वित्त वर्ष 2024-25 तक 14 फीसदी (CAGR) रहने का अनुमान है. सरकार पॉल्यूशन को कम करने को लेकर प्रतिबद्ध है, जिससे कंपनी को फायदा मिलेगा. दिसंबर तिमाही में EBITDA में सालाना आधार पर 9 फीसदी और तिमाही आधार पर 19 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, यह अनुमान से बेहतर रहा. ब्रोकरेज का मानना है कि वित्त वर्ष 2023-24 में पर यूनिट EBITDA में उछाल आएगा. वॉल्यूम में भी तेजी देखने को मिलेगी. इनपुट गैस कॉस्ट घटने से मार्जिन को मजबूती मिलेगी. ये तमाम फैक्टर्स के कारण आउटलुक मजबूत दिख रहा है.