Defence Stocks to BUY: डिफेंस शेयरों में बीते हफ्ते जोरदार तेजी दर्ज की गई. दरअसल सरकार ने डिफेंस एंड एयरोस्पेस में फॉरन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट के नियमों को आसान बन दिया है. इन सेक्टर्स में अब ज्यादा FDI आ सकता है. यही वजह है कि सेक्टर के स्टॉक्स में जोरदात तेजी रही. स्मॉलकैप सेगमेंट की डिफेंस एंड एयरोस्पेस कंपनी डेटा पैटर्न के शेयर में बीते हफ्ते 17 फीसदी की तेजी रही और यह 2365 रुपए (Data Patterns Share Price) के स्तर पर बंद हुआ.

Data Patterns Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोतीलाल ओसवाल ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए 1-3 महीने के लिहाज से Data Patterns में निवेश की सलाह दी है. 2810 रुपए का टारगेट दिया गया है जबकि 2100 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. ब्रोकरेज ने करीब 20 फीसदी अपसाइड का टारगेट दिया है और 10 फीसदी डाउनसाइड का स्टॉपलॉस दिया है. इस तरह रिस्क रिवॉर्ड रेशियो 1:2 है.

FDI लिमिट बढ़ाने के बाद शेयर 3 दिनों में 15% उछला

21 फरवरी को केंद्रीय कैबिनेट ने FDI लिमिट बढ़ाने का ऐलान किया था. उसके बाद लगातार 3 कारोबारी सत्रों से Data Patterns के शेयर में तेजी है. इस तेजी में यह शेयर करीब 15 फीसदी उछाल के साथ 2037 रुपए से बढ़कर 2362 रुपए पर पहुंच गया है. 52 वीक का हाई 2485 रुपए है जो इसने 1 सितंबर 2023 को बनाया था. यह इसका ऑल टाइम हाई भी है.

Data Patterns Share Price History

Data Patterns का शेयर 2365 रुपए के स्तर पर है. इस हफ्ते शेयर में 17 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. दो हफ्ते में इस स्टॉक में 26 फीसदी, एक महीने में 27 फीसदी, इस साल अब तक 29 फीसदी, तीन महीने में 28 फीसदी का उछाल आया है. छह महीने के आधार पर कोई रिटर्न नहीं है. एक साल का रिटर्न 90 फीसदी और दो साल में 280 फीसदी से ज्यादा है. दिसंबर 2021 में इसका IPO 585 रुपए पर आया था.

Data Patterns ग्रोथ के जबरदस्त पाथ पर है

Q3 में कंपनी का प्रदर्शन दमदार रहा है. 31 दिसंबर 2023 के आधार पर ऑर्डर बुक 963 करोड़ रुपए का है. रेवेन्यू में सालाना आधार पर 25% और EBITDA में 28% का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 1395/600 मिलियन रहा. ग्रॉस मार्जिन 68% और एबिटा मार्जिन 43% रहा. बैलेंसशीट मजबूत है और कंपनी कर्जमुक्त है. कंपनी का बिजनेस मुख्य रूप से डिफेंस और एयरोस्पेस में ही है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)