Expert Stock to Buy: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बिकवाली है. प्रमुख इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ के साथ कारोबार कर रहे हैं. गिरावट वाले बाजार में अगर आप भी मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए एक्सपर्ट ने दो शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने सोमवार को कैश मार्केट से Cigniti Tech और DCW पर खरीदारी की राय दी है. ये स्टॉक्स शॉर्ट टर्म में तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं.

50 रुपए का शेयर दिलाएगा तगड़ा रिटर्न 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकास सेठी ने सबसे पहले DCW के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. शेयर इस समय 53 रुपए के पास ट्रेड कर रहा है. केमिकल सेक्टर की यह कंपनी मुख्य रूप से सोड़ा कारोबार के लिए जानी जाती है. इसके अलावा कंपनी कमोडिटी और स्पेश्यालिटी केमिकल भी बनाती है. CPVC कारोबार में कंपनी देश की टॉप कंपनियों में शुमार है. PVC कारोबार में एक्शन के चलते सेक्टर अन्य शेयरों में तेजी देखने को मिली. हालांकि, DCW का शेयर इस तेजी में नहीं चला था, लेकिन अब इसमें तेजी देखने को मिल सकती है.

100 से ज्यादा देशों में कंपनी की मौजूदगी

DCW 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट करती है. क्लाइंट लिस्ट में HUL, NALCO, FINOLEX, TNPL, ASTRAL जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं. कंपनी पर FIIs और  DIIs भी बुलिश हैं. इनकी कंपनी में 8 फीसदी हिस्सेदारी है. वैल्युएशन के लिहाज से भी शेयर काफी सस्ता है. सितंबर तिमाही में 49 करोड़ रुपए का PAT था, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 19 करोड़ रुपए का था. शेयर शॉर्ट टर्म में 60 रुपए का स्तर छू सकता है. साथ ही 50 रुपए का स्टॉप लॉस है.

मिडकैप IT सेक्टर का शेयर है पसंद

दूसरी पिक मिडकैप IT सेक्टर से है, जोकि Cigniti Tech का शेयर है. शेयर 560 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. क्वालिटी इंजीनियरिंग सॉफ्टवेयर टेस्टिंग के कारोबार में है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के कारोबार में भी है. कंपनी के पास 50 से ज्यादा फॉरच्युन 500 कंपनियां क्लाइंट्स हैं. नॉर्थ अमेरिका में यह सबसे बड़ी इंडिपेंडेंट सॉफ्टवेयर कंपनी है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

जीरो डेट वाली कंपनी देगी बंपर रिटर्न

Cigniti Tech की कुल आय का करीब 80 फीसदी हिस्सेदारी नॉर्थ अमेरिका से आता है. कंपनी के फंडामेंटल काफी दमदार है. सितंबर तिमाही में PAT 41 करोड़ रुपए का रहा, जोकि पिछली तिमाही में  31 करोड़ रुपए थी. वैल्युएशन के लिहाज से भी सस्ता शेयर है. रिटर्न ऑन इक्विटी 20 फीसदी का है. शेयरहोल्डर्स को 2.5 रुपए का डिविडेंड भी मिला. शेयर अपने हाई से काफी करेक्ट हो चुका है. शेयर के लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 580 रुपए और 545 रुपए का स्टॉप लॉस है.