Dabur India Dividend: FMCG सेक्टर की दमदार कंपनी डाबर इंडिया अपने शेयरधारकों के लिए बहुत बढ़िया खुशखबरी लेकर आई है. कंपनी ने अपने निवेशकों (Investors) के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है और ये अंतरिम डिविडेंड शेयर की फेस वैल्यू का 250 फीसदी बताया जा रहा है. कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड की जानकारी बीएसई यानी कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को दी और बताया कि जल्द ही शेयरधारकों को 250 फीसदी का अंतरिम डिविडेंड दिया जाएगा. बता दें कंपनी ने हाल ही में दूसरी तिमाही के नतीजे पेश किए थे, जिस दौरान कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया था. कंपनी ने इसे लेकर 26 अक्टूबर को बोर्ड की बैठक की थी और बैठक में तिमाही नतीजों के आंकड़ें बताए थे. इसके अलावा 1 रुपए फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर के लिए 2.50 रुपए के अंतरिम डिविडेंड देने का भी ऐलान किया था. 

क्या है इसकी रिकॉर्ड डेट?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डाबर इंडिया ने बताया कि कंपनी ने शेयरधारकों को अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. इसके लिए योग्य शेयरधारकों की पहचान होगी और इसके लिए 4 नवंबर को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है. हालांकि कंपनी ने बताया कि डिविडेंड जारी करने को लेकर अभी शेयरधारकों से मंजूरी लिया जाना बाकी है. 

क्या है शेयर की एक्स डिविडेंड डेट

देश में शेयरों का सेटलमेंट आमतौर पर 2 कारोबारी सेशन में होता है. अगर निवेशक डाबर इंडिया के डिविडेंड का फायदा उठाना चाहते हैं तो उन्हें डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट से कम से कम 2 दिन पहले शेयर खरीद लें, तभी शेयर आपके डीमैट खाते में शामिल हो पाएंगे. ऐसे में डाबर का स्टॉक रिकॉर्ड डेट से पहले 3 नवंबर से एक्स डिविडेंड के तौर पर कारोबार करने लगेगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

क्या होती है रिकॉर्ड और एक्स डिविडेंड डेट

बता दें कि किसी भी शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का मतलब ये होता है कि इस तारीख से पहले निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होने चाहिए. इससे उन निवेशकों की पहचान आसानी से हो जाती है, जो डिविडेंड पाने के लिए मान्य है. इसके अलावा एक्स डिविडेंड डेट किसी भी निवेशक के लिए शेयर खरीदने की आखिरी तारीख होती है. एक्स डिविडेंड डेट के बाद शेयर खरीदने पर निवेशकों को डिविडेंड का लाभ नहीं मिलता है. 

कैसे रहे कंपनी के तिमाही नतीजे?

डाबर इंडिया (Dabur India) ने जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का कंसो मुनाफा 2.85 फीसदी घटकर 490.86 करोड़ रुपये हो गया है. यह सालभर पहले समान तिमाही में 505.31 करोड़ रुपये था. जुलाई से सितंबर के दौरान कंपनी की कंसो आय 6 फीसदी बढ़कर 2986.49 करोड़ रुपये रही. यह सालभर पहले की समान तिमाही में 2,817.58 करोड़ रुपये थी. हालांकि, खर्च में भी बढ़ोतरी हुई है. यह सालाना आधार पर करीब 9 फीसदी बढ़ा है. इस लिहाज से कुल खर्च 2,268.47 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,471.28 करोड़ रुपये हो गई है.  

बता दें, डाबर इंडिया (Dabur India) ने देश में 25,000 करोड़ रुपये के मसाला बाजार में एंट्री की है. डाबर इंडिया ने बुधवार को बादशाह मसाला प्राइवेट लिमिटेड (Badshah Masala Private Limited) में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है. बाकी 49 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण 5 साल बाद किया जाएगा. डाबर ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी.