Multibagger Stock: हर कोई अपने इन्वेस्टमेंट पर मोटा रिटर्न चाहता है. लेकिन यह तभी संभव है जब आप समझदारी से अच्छी क्वालिटी और बेहतर फंडामेंटल वाले स्टॉक्स में निवेश करें. शेयर बाजार में बहुत सारे ऐसे शेयर हैं जो निवनेशकों के निवेश को एक साल में छप्पड़फाड़ रिटर्न दिए हैं. कॉन्फिडेंस फ्यूचरिस्टिक एनर्जटेक लिमिटेड (Confidence Futuristic Energetech) का शेयर भी उनमें से एक हैं. इस कंपनी के शेयर में पिछले कुछ हफ्तों से रोजाना अपर सर्किट लग रहा है. सोमवार (31 अक्टूबर 2022) को भी शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा है. कारोबार के दौरान BSE पर शेयर 52 हफ्ते के नए हाई 650.90 रुपए के भाव पर पहुंच गया.

एक साल में 1100% से ज्यादा रिटर्न

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Confidence Futuristic एक मल्टीबैगर स्टॉक है. पिछले एक महीने में कॉन्फिडेंस फ्यूचरिस्टिक ने अपने निवेशकों को 129% का शानदार रिटर्न दिया है. पिछले 6 महीनों में शेयर में निवेशकों को 331 फीसदी रिटर्न मिला है. 2022 में अब तक कॉन्फिडेंस फ्यूचरिस्टिक शेयर की कीमत में 790% से अधिक तेजी आई है. पिछले 1 साल में शेयर ने 1154 फीसदी का भारी भरकम रिटर्न दिया है. 1 नवंबर 2021 को शेयर की कीमत 51.90 रुपए थी, जो अब बढ़कर 650.90 रुपए हो गई है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

अभी और रुलाएगी महंगाई, SBI रिसर्च ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Confidence Futuristic का बिजनेस

Confidence Futureistic Energetech की स्थापना 1985 में हुई थी. नागपुर  स्थित Confidence Futureistic एक पेट्रोलियम इंजीनियरिंग कंपनी है. कॉन्फिडेंस फ्यूचरिस्टिक को पहले ग्लोब इंडस्ट्रियल रिसोर्सेज लिमिटेड के नाम से जाना जाता था.2017 में कंपनी का नाम बदलकर कॉन्फिडेंस फ्यूचरिस्टिक एनर्जीटेक लिमिटेड कर दिया गया.

Confidence Futuristic डोमेस्टिक और कमर्शियल उपभोक्ताओं के लिए गो गैस (Go Gas) ब्रांड के तहत कम्पोजिट एलपीजी सिलेंडर (Composite LPG cylinders)  बनाती और बेचती है. इसके अलावा, यह ऑक्सीजन (oxygen), सीएनजी हाइड्रोजन (CNG hydrogen) और Co2 जैसे हाई प्रेशन वाले सिलेंडर बनाती और बेचती है.