Coal India Share: शेयर बाजार में भारी उथल-पुथल के बीच मुनाफा कमाना आसान बात नहीं. इस तरह के मार्केट में स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखने को मिलता है. ऐसे में जरूरी है कि शेयर से जुड़े अहम ट्रिगर्स को जान लें. क्योंकि ट्रिगर्स के चलते ही शेयर की दिशा होती है. ऐसा ही एक शेयर COAL INDIA है, जिसका शेयर सालभर में निवेशकों को 19 फीसदी तक पॉजिटिव रिटर्न दे चुका है. शेयर मौजूदा स्तरों से भी तेजी दिखा सकता है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने शेयर पर बुलिश रेटिंग दी है. साथ ही शेयर से जुड़े अहम ट्रिगर्स भी जानना जरूरी है, ताकि निवेशकों में शेयर से जुड़ी अहम बातें पता चल पाएं.

शेयर से जुड़े पॉजिटिव ट्रिगर्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Coal India का शेयर BSE पर हल्की कमजोरी के साथ 216 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर पर CLSA ने शेयर पर खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 280 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. PSU स्टॉक से जुड़े पॉजिटिव ट्रिगर्स की बात करें तो शेयर के वैल्युएशन आकर्षक हैं. डिविडेंड यील्ड भी 10 फीसदी की है. 

ई-ऑक्शन में लगातार बढ़त से नतीजे अच्छे रहे हैं. साथ ही कीमतों में लगभग 5 साल बाद बढ़ोतरी के आसार हैं. चुंकि देश में ज्यादा बिजली कोयले से बनती है और बिजली के खपत आंकड़ों में लगातार ग्रोथ देखने को मिल रही है. इसका असर कंपनी पर पड़ेगा. क्योंकि भारत में अभी भी 70-80 फीसदी बिजली कोयले से बनती है.

Coal India स्टॉक पर न्यूट्रल रेटिंग

ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेज Citi ने कोल इंडिया के शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग दी है. शेयर पर 225 रुपए का टारगेट दिया है. कंपनी के लिए सबसे निगेटिव ट्रिगर क्लीन/ग्रीन एनर्जी में ग्रोथ से कारोबार को खतरा है. इसके अलावा स्टॉक बड़ा अंडरपरफॉर्मर रहा है. साल के शुरुआत से इंटरनेशनल मार्केट में कीमतें करीब 55 फीसदी घट गई हैं.

शेयर का प्रदर्शन कैसा रहा?

कोल इंडिया का शेयर निकट अवधि सपाट प्रदर्शन किया है. बीते 6 महीने में शेयर करीब 6.5 फीसदी टूट चुका है. हालांकि, 1 सालभर की अवधि में शेयर ने करीब 19 फीसदी का रिटर्न दिया है. 52-वीक हाई 263.30 रुपए है, जोकि 9 नवंबर, 2022 को बना था. जबकि 52-वीक लो 164.75 रुपए है.