Stocks to Buy: ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से बाजार में जारी लगातार तीन की गिरावट आज थम गई. सेंसेक्स 100 अंकों की बढ़त तो निफ्टी 17000 के ऊपर खुला. हालांकि, अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को कमजोरी नजर आई. बढ़ती मंदी की आशंकाओं के बीच ग्लोबल मार्केट में करेक्शन ने बाजार के सेंटीमेंट्स को कमजोर किया. अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अपनी अगली बैठक में आक्रामक दरों में बढ़ोतरी के बारे में चिंताओं के बीच यूरोप और एशिया के प्रमुख इक्विटी बाजारों में गिरावट आई. इस बीच, भारतीय कंपनियां अपने दूसरी तिमाही (Q2FY23) के अर्निंग्‍स सीजन की शुरुआत हो गई है. बिजनेस अपडेट और कॉरपोरेट डेवलपमेंट के दम पर कई शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने ऐसे कुछ स्‍टॉक्‍स पर अपनी इन्‍वेस्‍टमेंट स्‍ट्रैटजी जारी की है. इनमें कुछ शेयरों में खरीदारी की सलाह है. इन स्‍टॉक्‍स में ONGC, HPCL, BPCL, ITC, Titan और Sobha Developers शामिल है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ONGC

ग्‍लोबल ब्रोकरेज Goldman Sachs ने ONGC पर Buy की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 210 रुपये से घटाकर 185 रुपये कर दिया है. 11 अक्‍टूबर 2022 को स्‍टॉक का भाव 131 रुपये पर बंद हुआ था.

HPCL

Goldman Sachs ने HPCL पर रेटिंग Buy से डाउनग्रेड कर Neutral कर दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 290 रुपये से घटाकर 255 रुपये कर दिया है. 11 अक्‍टूबर 2022 को स्‍टॉक का भाव 210 रुपये पर बंद हुआ था.

BPCL

Goldman Sachs ने BPCL पर Buy की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 440 रुपये से घटाकर 400 रुपये किया है. 11 अक्‍टूबर 2022 को स्‍टॉक का भाव 300 रुपये पर बंद हुआ था.

ITC 

ग्‍लोबल ब्रोकरेज CLSA ने ITC पर Outperform की रेटिंग दी है.  प्रति शेयर टारगेट प्राइस 330 रुपये से बढ़ाकर 355 रुपये किया है. 11 अक्‍टूबर 2022 को स्‍टॉक का भाव 326 रुपये पर बंद हुआ था.

Titan

CLSA ने Titan पर Outperform की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2550 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये किया है. 11 अक्‍टूबर 2022 को स्‍टॉक का भाव 2625 रुपये पर बंद हुआ था.

Sobha Developers

Morgan Stanley ने Sobha Developers पर Overweight की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1024 रुपये दिया है. Citi ने शोभा डेवलपर्स पर Buy की सलाह दी है. टारगेट 896 रुपये प्रति शेयर रखा है. 11 अक्‍टूबर 2022 को स्‍टॉक का भाव 626 रुपये पर बंद हुआ था.  

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स पर सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दिया गया है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला लेने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)