Bank Stock to Buy: प्राइवेट सेक्‍टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) के स्‍टॉक पर ग्‍लोबल ब्रोकरेज जेफरीज (Jefferies) बुलिश है. शुक्रवार (19 अप्रैल) को शेयर की कमजोर शुरुआत हुई लेकिन दोपहर बाद स्‍टॉक निचले स्‍तरों से रिकवर करते हुए हरे निशान में आ गया. कैपिटल जुटाने की संभावनाओं योजना पर आगामी 24 अप्रैल को बैंक बोर्ड मीटिंग में इस पर चर्चा हो सकती है. इस साल अब तक शेयर में 6 फीसदी से ज्‍यादा का करेक्‍शन आया है. 

Axis Bank: 1380 तक जाएगा शेयर 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेफरीज ने एक्सिस बैंक के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1380 रखा है. इस तरह मौजूदा भाव से इस बैंक शेयर में 35 फीसदी का अच्‍छा-खासा उछाल आ सकता है. बीते एक साल में इस शेयर में शेयरधारकों को करीब 18 फीसदी रिटर्न मिला है. यह शेयर अपने 52 वीक के हाई से करीब 12 फीसदी डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहा है. स्‍टॉक ने 5 दिसंबर 2023 को 1,151 पर 52 वीक हाई बनाया था.  

Axis Bank: जेफरीज की क्‍या है कमेंट्री 

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बैंक आगामी 24 अप्रैल को रिजल्‍ट जारी करेगी. इस दिन बैंक कैपिटल जुटाने की संभावनाओं पर चर्चा करेगी. मैनेजमेंट ने तत्‍काल फंड जुटाने के संकेत नहीं दिए थे. अगर बैंक अपने नेटवर्थ का 15 फीसदी बतौर कैपिटल जुटाता है  तो यह 20,000-25,000 करोड़ के बराबर होगा. कैपिटल एडिक्‍वेसी रेश्‍यो (CAR) 160 bps बढ़ेगा. बुक वैल्‍यू पर शेयर (BVPS) में 4-6 फीसदी का इजाफा होगा. जबकि रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) 100bps घटकर 17 फीसदी रह जाएगा. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)