Small cap Bank Stock to Buy: ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्‍ट ने स्‍मॉलकैप स्‍पेस से आकर्षक नजर आ रहे बैंकिंग स्‍टॉक साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) को निवेश के लिए चुना है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक फिलहाल बिजनेस रिस्‍ट्रकारिंग की तैयारी में है. रिटेल और MSME सेगमेंट पर बैंक का फोकस है. रिस्‍ट्रक्‍चरिंग के बाद नए सिरे से ग्रोथ आने की उम्‍मीद है. बीते एक महीने में शेयर में 12 फीसदी से ज्‍यादा का करेक्‍शन देखने को मिला है. हालांकि सालभर में यह स्‍मॉलकैप बैंक शेयर 80 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. 

South Indian Bank: ₹35 तक जाएगा भाव 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI डायरेक्‍ट ने स्‍मॉल कैप बैंक शेयर साउथ इंडियन बैंक पर 12 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 35 रुपये रखा है. शेयर फिलहाल 27 के आसपास ट्रेड कर रहा है. ऐसे में यह शेयर मौजूदा भाव से 30 फीसदी रिटर्न दे सकता है. साउथ इंडियन बैंक केरल बेस्‍ड पुराना बैंक है. बीते कुछ सालों में बैंक कई तरह के बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन से गुजरा है और धीरे-धीरे परफॉर्मेंस में सुधार आया है. 

साउथ इंडिया में बैंक की मजबूत उपस्थिति है. इसके 948 ब्रांच और 1315 ATMs हैं. बैंक की 77686 करोड़ की लोन बुक है. इसमें केरल से करीब 36 फीसदी है. बैंक का एसेट मिक्‍स डायवर्सिफाइड है. इसमें कॉरपोरेट, रिटेल, बिजनेस, एग्रीकल्‍चर शामिल है. लोन बुक में कॉरपोरेट की हिस्‍सेदारी सबसे ज्‍यादा 38 फीसदी है. जबकि रिटेल की 23 फीसदी, बिजनेस की 20 फीसदी और एग्रीकल्‍चर की 19 फीसदी है. 

South Indian Bank: क्‍या हैं ट्रिगर्स 

अगले एक साल के नजरिए से निवेश के लिए बेहतर नजर आ रहे इस बैंक शेयर पर ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी को बनाए रखने के लिए बैंक पांच क्षेत्रों पर फोकस किया है. रिस्‍ट्रक्‍चरिंग के बाद अब बैंक ग्रोथ और प्रॉफिटैबिलिटी को रफ्तार देने की स्‍ट्रैटजी पर काम कर रहा है. बैंक अपनी ब्रांचेज को सशक्‍त बनाकर MSME और रिटेल पोर्टफोलियो को रफ्तार देगा. ट्रेनिंग के जरिए ब्रांचेज की प्रोडक्टिविटी बेहतर बनाई जाएगी. 'टूथ टू टेल' रेश्‍यो 75:25 से बढ़ाकर 85:15 किया जाएगा. पार्टनरशिप के जरिए नॉन-ब्रांच बिजनेस सोर्स करने पर भी फोकस है. 

बैंक की Q3FY24 परफॉर्मेंस दमदार रही है. सालाना आधार पर क्रेडिट ग्रोथ 11 फीसदी बढ़कर 75340 करोड़ रुपये हो गई. इसमें कॉरपोरेट सेगमेंट से दमदार ग्रोथ आई. डिपॉजिट ग्रोथ सालाना आधार पर 9 फीसदी रही. जबकि CASA रेश्‍यो 31.8 फीसदी रहा. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)