शेयर बाजार में मंगलवार को ऊपरी स्तरों से कमजोरी देखने को मिल रही है. बाजार के इस उतार-चढ़ाव में खबरों के दम पर स्टॉक एक्शन देखने को मिल रहा है. इसमें अदानी ग्रुप के शेयर भी फोकस में हैं. क्योंकि बाजार में मामूली दबाव के बावजूद ग्रुप शेयरों में जोरदार एक्शन है. अदानी एंटरप्राइसेज का शेयर 8% से ज्यादा टूट गए हैं. इसी तरह अदानी पोर्ट्स के स्टॉक भी 7 फीसदी तक फिसल गए. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि ग्रुप शेयरों में आज फिर से बिकवाली क्यों देखने को मिल रही है?

इजराइल में प्रदर्शन से टूटा अदानी पोर्ट्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इजराइल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ जारी भारी प्रदर्शन हो रहा है. देश में जारी ज्युडिशियल रिफॉर्म को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इसका असर ग्रुप पर भी पड़ा है. क्योंकि इससे हाइफा पोर्ट पर काम अटक गया है. इस पोर्ट में अदानी की 70 फीसदी हिस्सेदारी है. फिलहाल पोर्ट्स पर फिर से काम कब शुरू होगा इसको लेकर स्पष्ट स्थिति नहीं है. 

कर्ज भुगतान के लिए मांगा समय

अदानी ग्रुप ने ACC, Ambuja Cements से जुड़े लोन के पेमेंट के लिए और समय मांगा है. ग्रुप ने पिछले साल अगस्त में 4 अरब डॉलर का लोन लिया था. इससे जुड़े टर्म और कंडीशन को लेकर निगोशिएशन किए जा रहे हैं. इसके तहत 300 करोड़ डॉलर के लोन की अवदि को मौजूदा 18 महिनों से बढ़ाकर 5 साल या उससे आगे करने के लिए बातचीत की जा रही है. वहीं 100 करोड़ रुपए के लोन को भी बदलने की मांग है, जिसकी मैच्योरिटी 24 महीने है. इसे भी 5 साल किया जाने के लिए बातचीत जारी.

अदानी ग्रीन का शेयर लॉन्ग टर्म ASM फ्रेमवर्क में शामिल 

इसके अलावा अदानी ग्रुप से जुड़ी एक और खबर है. अदानी ग्रीन एनर्जी का शेयर आज से लॉन्ग टर्म ASM फ्रेमवर्क के दूसरे चरण में शामिल हो गया है. बता दें कि अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडेनबर्ग ने अदानी ग्रुप को लेकर 24 जनवरी को को कई आरोप लगाए. इसके बाद ग्रुप शेयरों में लगातार बिकवाली देखने को मिली. हालांकि, बीच में पॉजिटिव ट्रिगर्स के चलते शेयरों में तेजी भी देखने को मिली थी.

अदानी ग्रुप शेयरों का हाल

शेयर                       गिरावट

अदानी पोर्ट्स           5.6%

अदानी एंटरप्राइसेज   6.4%

अदानी ग्रीन              5%

अदानी गैस             5%

अदानी विल्मर        5%

ACC                    4.3%

अंबुजा सीमेंट       3.4%