Adani Group Stock: शेयर बाजार में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा. इसमें चुनिंदा शेयर खबरों के दम पर फोकस में हैं. अदानी ग्रुप भी लगातार फोकस में रहा है. हिंडनबर्ग रिपोर्ट और सेबी की जांच और सुप्रीम कोर्ट फैसले से शेयरों में हलचल रही. अब एक बार फिर शेयर तेजी के लिए तैयार हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने भी ग्रुप के एक शेयर को पिक किया है. उन्होंने कहा कि शेयर को 2 से 4 हफ्तों के लिए खरीदें. 

शेयर दौड़ने को तैयार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने कहा कि वायदा बाजार में अदानी एंटरप्राइसेज का शेयर खरीदने की राय है. शेयर 3030 से 3035 रुपए की रेंज में ट्रेड कर रहा. ग्रुप के अन्य शेयरों के मुकाबले अदानी एंटरप्राइसेज बहुत मजबूत नजर आ रहा है, जिसमें अच्छी खरीदारी का माहौल है. क्योंकि AAI के मामले में आर्बिट्रेशन का MIAL पक्ष में फैसला दिया है. मार्केट गुरु ने कहा कि इससे कैश फ्लो आएगा.

2-4 हफ्तों के लिए खरीदें शेयर 

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने अदानी एंटरप्राइसेज को लेकर कहा कि कोल इंडिया की तरह कोयले से आने वाला प्रॉफिट अदानी एंटरप्राइसेज के लिए जबरदस्त रहेगा. ऐसे में शेयर पर इसका असर देखने को मिल सकता है. उन्होंने शेयर पर 3090, 3180 और 3350 रुपए का टारगेट दिया है. शेयर पर 2950 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं.