Stock Of The Day: शेयर बाजार में सोमवार को मजबूत खरीदारी देखने को मिल सकती है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि ग्लोबल संकेत पॉजिटिव है. मिडिल ईस्ट में इजरायल और ईरान को लेकर ना कहा-सुनी और ना ही लड़ाई की खबर है. इसके चलते क्रूड भी गिर गया है. बाजार की तेजी में खरीदारी का अच्छा मौका है. क्योंकि नतीजों और खबरों के दम पर चुनिंदा शेयर एक्शन दिखा सकते हैं. इसके लिए उन्होंने 2 शेयर पिक किए हैं.

फार्मा शेयर खरीदने की राय 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए वायदा बाजार से फार्मा शेयर पिक किया है. उन्होंने Lupin Fut को खरीदने की राय दी है. शेयर को 1525 रुपए के ट्रेड के लिए लगाएं. शेयर पर 1575 और 1598 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. शेयर पॉजिटिव खबरों के चलते रडार पर है. कंपनी ने अमेरिका में Mirabegron ड्रग लॉन्च किया है. 

Q4 में दमदार प्रदर्शन का असर

आज खरीदारी के लिए दूसरा शेयर पावर सेक्टर से सरकारी कंपनी का है. अनिल सिंघवी ने कहा कि IREDA को 157 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर 165, 167 और 169 रुपए का टारगेट दिया है. शेयर Q4 नतीजों के चलते फोकस में है. कंपनी का प्रदर्शन जनवरी से मार्च के दौरान सभी पैरामीटर पर धमाकेदार रहा है.