Stocks to Buy: होली के मूड में बाजार नजर आ रहा है. अप्रैल सीरीज के पहले दिन बाजार में हरियालीछाई है.  निफ्टी 14500 के पार निकला है. ऐसे में आप कहां पैसा लगाएं? ज़ी बिज़नेस के पैनल में शामिल मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) आज आपके लिए एक BUY कॉल लेकर आएं हैं. जहां आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा. क्या है कंपनी की खासियत, शेयर में तेजी के ट्रिगर्स, किन लेवल्स पर और कितने टार्गेट के लिए करें पोर्टफोलियो में करें शामिल? जानें सबकुछ यहां

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के GEMS

संदीप जैन ने आज के Gems के लिए Salzer Electronics को चुना है. 1985 से ये कंपनी कार्यरत है. सैल्ज़र इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने कैम ऑपरेटिड रोटरी स्विच का डिजाइन (cam operated rotary switches) और निर्माण करती है. कंपनी लोड ब्रेक स्विच, proximity स्विच, वायरिंग ducts और टर्मिनल कनेक्टर बनाती है और दुनिया भर में उनका सप्लाई करती है.

सैल्ज़र इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के फंडामेंटल्स बहुत मजबूत हैं. सैलज़र इलेक्ट्रॉनिक्स स्टॉक्स का PE मल्टिपल 8. है. अगर आप पिछले पांच सालों में कंपनी के प्रॉफिट ग्रोथ देखें तो 15 -17 % की CAGR के साथ ग्रो कर रही है. कंपनी की पिछले 5 साल की सेल्स ग्रोथ 14 -15 % की CAGR से ग्रो कर रही है. 

सैल्ज़र इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपनी debt-equity को बहुत अच्छी तरह से मैनेज किया है. कंपनी ने पिछले कुछ तिमाही के परिणामों में अच्छा प्रदर्शन किया है. वर्तमान में, सैल्ज़र इलेक्ट्रॉनिक्स बहुत अच्छे स्तरों पर उपलब्ध है. निवेशकों को इस शेयर को खरीदना चाहिए. 

Salzer Electronics Limited: खरीदारी की राय

करंट शेयर प्राइस : 128.80 रुपये 

टारगेट शेयर प्राइस : 150-170 रुपये 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें