Stocks to buy: शेयर बाजार में इन दिनों बड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस के नए वेरिएंट का असर लगभग सभी बाजारों में देखने को मिला है. अमेरिका से लेकर एशियाई बाजारों में लगातार कंसोलिडेशन का माहौल है. सोमवार की गिरावट के बाद आज फिर भारतीय बाजारों में अच्छी तेजी देखने को मिली है. ऐसे उतार-चढ़ाव वाले मार्केट में कौन से शेयरों पर दांव लगाएं? ज़ी बिज़नेस पर एक्सपर्ट्स ऐसे ही स्टॉक्स में पैसा लगाने की सलाह देते हैं, जो शॉर्ट से लंबी अवधि में आपको पैसा बनाकर देंगे.

किन सेक्टर्स पर रखनी चाहिए नजर?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन (Sanjeev Bhasin) ने आज 2 हसीन शेयरों पर अपनी Buy Call दी है. संजीव भसीन के मुताबिक, कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का असर भारत में नजर आ रहा है. विदेशों में इतना असर नहीं है. ऐसे में ये खरीदारी का मौका है. बैंक निफ्टी में आने वाले दिनों में अच्छी तेजी दिखाई दे सकती है. संजीव भसीन ने कहा- 'मैं बैंक निफ्टी पर काफी बुलिश हूं. बैंकों में जो अंडरपरफॉर्मेंस है, वो खत्म होने को आ रही है. बैंक, मेटल, रियल एस्टेट में अच्छा मूव देखने को मिल सकता है.' बाजार ओवरसोल्ड है, FIIs की सेलिंग भी खत्म हो रही है. अब यहां से बाजार में अच्छी खरीदारी (Strong Bounce of buying) देखने को मिलेगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

HDFC Bank और गोदरेज प्रॉपर्टीज में निवेश की सलाह

संजीव भसीन के मुताबिक, HDFC बैंक पर 1575 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की जा सकती है. वहीं, गोदरेज प्रॉपर्टी आज के लिए भी संजीव भसीन की Top Pick है. गोदरेज प्रॉपर्टीज ने दिल्ली के कनॉट प्लेस के लिए टाइ-अप किया है. जो सबसे बड़ा मनी स्पीनर होगा. इस टाइप-अप से गोदरेज प्रॉपर्टीज को री-रेट करने का मौका मिलेगा. NCR में ये बड़े प्लेयर बने रहेंगे. 

1. Stock- गोदरेज प्रॉपर्टीज

  • खरीदारी की राय
  • करंट मार्केट प्राइस (CMP)- 1980 रुपए
  • Levels: 1975 रुपए पर खरीदारी करें
  • स्टॉप लॉस (Stop Loss)- 1940 रुपए
  • टारगेट (Target)- 2075 रुपए

2. Federal Bank

  • खरीदारी की राय
  • करंट मार्केट प्राइस (CMP)- 89.15 रुपए
  • Levels: 89 रुपए पर खरीदारी करें
  • स्टॉप लॉस (Stop Loss)- 87.25 रुपए
  • टारगेट (Target)- 93 रुपए