वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में जिस तरह की बढ़त देखने को मिल रही है. ऐसे में निवेशकों को किस स्टॉक में पैसा लगाना चाहिए...? कैश मार्केट में पैसा लगाएं या फिर नहीं...शेयर मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी (Vikas Sethi) ज़ी बिज़नेस पर आपके लिए दमदार स्टॉक्स लेकर आएं हैं, जहां आप शॉर्ट टर्म के लिए निवेश कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) अपनी टीम के साथ रिसर्च करके निवेशकों की समस्याओं का समाधान करते हैं और जहां से अच्छे रिटर्न मिलें, वे स्टॉक सुझाते हैं.

गिरावट में करें खरीदारी

शेयर मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी (Vikas Sethi) के मुताबिक, निवेशकों को गिरावट में इन स्टॉक्स में खरीदारी करनी चाहिए. ये शेयर्स को आप अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. इनसे बहुत जल्द और अच्छा मुनाफा हासिल किया जा सकता है.

क्यों करें खरीदारी-

  • कैश मार्केट में बहुत अच्छा मूवमेंटम देखने को मिल रहा है
  • मिडकैप अच्छी क्वॉलिटी के स्टॉक्स है
  • शॉर्ट टर्म के लिए करें निवेश

इन शेयरों पर दी राय

बता दें विकास सेठी ने पिछले कुछ दिनों में निवेशकों को D-Link, Zen Tech, philips carbon और Subros में खरीदारी की राय दी थी और इन सभी शेयरों में काफी बढ़िया रिटर्न कमाया जा सकता है. 

ग्रेजुएली अच्छा कर रहे स्टॉक्स 

कल से philips carbon में अच्छी बढ़त आई है. आज भी निवेशकों को ये स्टॉक 114-115 के लेवल पर मिल रहा है. इन सभी स्टॉक्स को रडार पर रखना चाहिए. बाजार में जिस तरह अच्छी तेजी का माहौल है. ये स्टॉक्स ग्रेजुएली अच्छा करते रहेंगे. इनमें गिरावट में खरीदारी करने की सलाह है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

बाजार की हुई थी मजबूत शुरुआत

मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय बाजारों की भी दमदार शुरुआत हुई थी. सेंसेक्स-निफ्टी में खरीदारी हो रही है. सेंसेक्स करीब 136.41 अंक चढ़कर 38,506.04 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 41 अंकों की बढ़त के साथ 11,349.30 के स्तर पर है. आज के कारोबार में मेटल्, आईटी और बैंकिंग स्टॉक्स बाजार को सहारा दे रहे हैं.