HDFC Stock: जियोपॉलिटिकल टेंशन के चलते शेयर बाजार में आए करेक्‍शन में कई शेयर भी गिरकर अच्‍छी वैल्‍युएशन पर आए हैं. इनमें से एक स्‍टॉक HDFC लिमिटेड है. हाउसिंग फाइनेंस कंपनी का शेयर काफी सस्‍ते वैल्‍युएशन पर आया है. मौजूदा माहौल में एक प्रॉफिटेबल मार्केट शेयर हासिल करने के लिए यह कंपनी पूरी तरह तैयार है. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने HDFC में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का आउटलुक बेहतर है. प्रोविजनिंग के लिए बैलेंस शीट काफी बेहतर है. 

HDFC: 3200 का टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने HDFC लिमिटेड पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3200 रुपये का रखा है. 17 मार्च 2022 को शेयर का भाव 2414 रुपये पर रहा. इस तरह करंट प्राइस से निवेशकों को प्रति शेयर 786 रुपये या करीब 32 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. यह ब्‍लूचिप स्‍टॉक हमेशा से निवेशकों के रडार पर रहा है. हालिया करेक्‍शन के बाद यह और अधिक आकर्षक हुआ है. हालांकि, पिछले एक साल का रिटर्न देखें तो चला नहीं है. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

क्‍या कहती है ब्रोकरेज रिपोर्ट

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि HDFC मौजूदा माहौल में एक प्रॉफिटेबल मार्केट शेयर हासिल करने के लिए तैयार है. कंपनी के फंड की लागत कम है. कंपनी की ALM पोजिशन मजबूत है. साथ ही बैलेंस शीट में पर्याप्‍त प्रोविजनिंग रखी गई है. कंपनी का हेल्‍दी टियर1 रेश्‍यो 21.7 फीसदी का है. FY22-24 के दौरान हरेक साल में HDFC का AUM और PAT करीब 14 फीसदी सीएजीआर रह सकता है. इसके चलते FY23-FY24E में 1.9%/13% का RoA/RoE रह सकता है. यह शेयर करीब 19 के पीई मल्‍टीपल पर है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)