शेयर बाजार (Stock Market) में इन दिनों वॉलैटिलिटी (Volatility Index) हावी है. आगे भी अभी इसी तरह का आउटलुक दिखाई दे रहा है. एक्सपर्ट भी मान रहे हैं कि रेंज में ही ट्रेडिंग दिखेगी. यहां से थोड़ा बहुत ही करेक्शन देखने को मिलना है. लेकिन, वो बहुत ज्यादा नहीं होगा. ऐसे में निवेशकों को कहां पैसा लगाना चाहिए? कौन से सेक्टर में अब भी दम बाकी है. ज़ी बिज़नेस के खास सेगमेंट भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) ने इन सभी सवालों के जवाब दिए हैं. साथ ही आपके लिए चुनकर निकाले हैं ऐसे शेयर जहां आपको मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है बाजार पर आउटलुक?

संजीव भसीन के मुताबिक, मार्केट में जो मंदी दिख रही है वह वास्तविकता से अलग बस डरा रही है. क्योंकि, जितना करेक्शन आना चाहिए था वो अब तक आ चुका है. हालांकि, बहुत ज्यादा अपसाइड मूवमेंट भी नहीं है. लेकिन, रिस्क ऑन एसेट लेने का मौका है. अमेरिकी बाजार में भी नास्डैक बॉटम आउट हो चुका है. उम्मीद से ज्यादा करेक्शन आ चुका है. अब यहां से आपको मजबूती के साथ बाजार में आगे बढ़ने चाहिए. ये एक तरह की आखिरी मौका है. क्योंकि, इसके बाद मार्केट में सुधार होता ही नजर आएगा. इसलिए एक कंट्रक्टिव पोर्टफोलियो बनाना जरूरी है.

क्वॉलिटी स्टॉक्स में लगाएं पैसा

संजीव भसीन के मुताबिक, मंदी का दौर ज्यादा से ज्यादा एक दो दिन और रहेगा. वो भी मंथली एक्सपायरी की वजह से दिखाई देगा. यह बिल्कुल सही समय है खरीदारी के लिए. लेकिन, क्वॉलिटी स्टॉक्स में ही पैसा लगाना चाहिए. कल जो अपडेट दिए थे, उनमें टारगेट आ गए. मणप्पुरम फाइनेंस और अशोक लेलैंड में टारगेट अचीव हो गया है. दो शेयर में स्टॉपलॉस हिट हो गया. पिछले डेढ़ महीने से हम यही कह रहे हैं कि गिरावट पर लेने का मौका होगा. अब लेने का मौका है. मंदी के डर को थोड़ा पीछे छोड़ना होगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

संजीव भसीन के पसंदीदा शेयर

संजीव भसीन के मुताबिक, आज की कॉल में उनके पास दो Buy Call और एक Sell कॉल है. 

आज के तीन शेयर

1. Cipla (BUY call)

मौजूदा भाव- 765 रुपए

स्टॉप लॉस- 747 रुपए

टारगेट- 812 रुपए

क्यों खरीदें- फार्मा सेक्टर के बेहतरीन लार्जकैप स्टॉक में शामिल है. खरीदारी करनी चाहिए.

2- IndusInd (BUY call)

मौजूदा भाव- 554-555 रुपए

स्टॉप लॉस- 542 रुपए

टारगेट- 625 रुपए

3. BEL (Sell call)

मौजूदा भाव- 93.50-94 रुपए

स्टॉप लॉस- 96 रुपए

टारगेट- 88 रुपए