सवंत 2077 (Samvat 2077) शुरू हो चुका है. नए सवंत से हिंदू कैलेंडर के हिसाब से नए वर्ष की शुरुआत होती है. पिछले संवत में शेयर बाजार (Stock market) ने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. लेकिन, उम्मीद जताई जा रही है कि 2077 शेयर बाजार के लिए काफी अच्छा रहने वाला है. मंगलवार के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty 50) ने शुरुआती कारोबार में जश्न मनाया. दोनों इंडेक्स रिकॉर्ड हाई को पार गए. सवंत 2077 के लिए बाजार ने तैयारी शुरू कर दी है. ऐसे में आपको भी इस तैयारी के साथ अपना पोर्टफोलियो (Portfolio investment) मजबूत बनाने की शुरुआत करनी चाहिए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्पेशल इन्वेस्टमेंट पिक (Special Investment pick)

ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने सवंत 2077 के लिए स्पेशल इन्वेस्टमेंट पिक (Stock Pick) दी है. अनिल सिंघवी का मानना है कि नया वर्ष स्टॉक मार्केट के लिए जबरदस्त रह सकता है. ऐसे में सरकारी कंपनियों के शेयरों में निवेश करना अच्छा रहेगा. अनिल सिंघवी के मुताबिक, सरकारी कंपनी (PSU Companies) के शेयर काफी अच्छा एक्शन दिखा सकते हैं. इसके लिए जरूरी है कि BPCL का डिसइन्वेस्टमेंट अच्छा होना चाहिए. इसके बाद कई सरकारी कंपनियों की रीरेटिंग होगी.

कौन सा शेयर चमकाएगा आपकी किस्मत? (Best Stock to buy)

अनिल सिंघवी के मुताबिक, अगर सरकारी कंपनियों की रीरेटिंग (Companies rerating) न हो तब भी यह स्टॉक अच्छा रिटर्न देगा. अनिल सिंघवी ने सवंत 2077 के लिए मझगांव डॉक के शेयर को चुना है. IPO के वक्त और लिस्टिंग होने के बाद भी इस कंपनी में निवेश की सलाह दी है. जिस तरह की लिस्टिंग होनी चाहिए थी. उससे कम हुई है. लेकिन, फिर फंडामेंटल काफी मजबूत हैं. हर लिहाज से बेहतरीन कंपनी है. वैल्यूएशन आकर्षक हैं. डेट फ्री कंपनी है. डिविडेंड यील्ड 6 फीसदी के आसपास है. अगले 7-8 साल की ऑर्डर बुक है. एक कंपनी में जो कुछ चाहिए वो सबकुछ मौजूद है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

धीमे-धीमे बढ़ेगा स्टॉक (Mazagon dock shipyard stock to buy)

अनिल सिंघवी का मानना है कि लॉन्ग टर्म में यह स्टॉक काफी अच्छा रिटर्न देगा. लेकिन, मझगांव डॉक का शेयर ऐसा नहीं जो एक ही दिन में जबरदस्त मूव दिखाएगा. यह धीमे-धीमे चढ़ने वाला शेयर है. बाजार के दिग्गज राधाकृष्ण दमानी ने भी स्टॉक में हिस्सेदारी खरीदी है. 165-175 रुपए की रेंज में खरीदारी करनी चाहिए. यह एक परफेक्ट Buy रेंज है. स्टॉप लॉस लगाकर 150 रुपए का होना चाहिए. पहला टारगेट 225 रुपए, दूसरा टारगेट 275 रुपए और तीसरा टारगेट 300 रुपए दिखता है. एक साल में 40-50 फीसदी का रिटर्न देगा. एफडी (Fixed deposit) के मुकाबले दोगुना रिटर्न की क्षमता, अगर संतुष्ट हैं तो यह एक परफेक्ट शेयर साबित होगा.