Weekly tech stock picks: शेयर बाजार से इस हफ्ते कमाई वाले स्‍टॉक्‍स तलाश रहे हैं, तो ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्‍युरिटीज (Axis Securities) की वीकली टेक्निकल पिक बेहतर ऑप्‍शन हो सकते हैं. सितंबर 2021 तिमाही के नतीजों के बाद कई शेयरों की वैल्‍युएशन और बेहतर हुई है. ब्रोकरेज हाउस कुछ शेयरों पर बुलिश नजर आ रहे हैं. एक्सिस सिक्‍युरिटीज ने अपने वीकली टेक पिक्‍स में HDFC लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनी, भारती एयरटेल, यूपीएल लिमिटेड और टाटा कंसल्‍टेंसी सर्विसेज को शामिल किया है. ब्रोकरेज हाउसेस ने इन  क्‍वालिटी स्‍टॉक्‍स में खरीदारी (BUY) की सलाह दी है. इन स्‍टॉक्‍स में 3-4 हफ्ते यानी 1 महीने तक होल्डिंग पीरियड बताया है. इन स्‍टॉक्‍स में निवेशकों को 1 महीने में 10 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.

HDFC Life Insurance Company Limited

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सिस सिक्‍युरिटीज ने HDFC लाइफ इंश्‍योरेंस में 'बाय' रेटिंग दी है. 16 नवंबर को शेयर का प्राइस 715 रुपये पर रहा. यहां से यह शेयर 745-765 का लेवल दिखा सकता है. बाइंग रेंज 720-706 रुपये और स्‍टॉप लास 695 रुपये रखा है. ब्रोकरेज ने शेयर पर होल्डिंग पीरियड 3-4 हफ्ते रखा है. इस तरह करंट प्राइस से निवेशकों को अगले एक महीने में करीब 7 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Bharti Airtel Limited

एक्सिस सिक्‍युरिटीज ने भारती एयरटेल में 'बाय' रेटिंग दी है. 16 नवंबर को शेयर का प्राइस 737 रुपये पर रहा. यहां से यह शेयर 810-835 का लेवल दिखा सकता है. बाइंग रेंज 742-727 रुपये और स्‍टॉप लास 715 रुपये रखा है. ब्रोकरेज ने शेयर पर होल्डिंग पीरियड 3-4 हफ्ते रखा है. इस तरह करंट प्राइस से निवेशकों को अगले एक महीने में करीब 10 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

UPL Limited

एक्सिस सिक्‍युरिटीज ने UPL लिमिटेड में 'बाय' रेटिंग दी है. 16 नवंबर को शेयर का प्राइस 786 रुपये पर रहा. यहां से यह शेयर 775-810 का लेवल दिखा सकता है. बाइंग रेंज 769-753 रुपये और स्‍टॉप लास 740 रुपये रखा है. ब्रोकरेज ने शेयर पर होल्डिंग पीरियड 3-4 हफ्ते रखा है. इस तरह करंट प्राइस से निवेशकों को अगले एक महीने में करीब 3-4 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Tata Consultancy Services Limited

एक्सिस सिक्‍युरिटीज ने TCS लिमिटेड में 'बाय' रेटिंग दी है. 16 नवंबर को शेयर का प्राइस 3,560 रुपये पर रहा. यहां से यह शेयर 3700-3750 का लेवल दिखा सकता है. बाइंग रेंज 3523-3453 रुपये और स्‍टॉप लास 3380 रुपये रखा है. ब्रोकरेज ने शेयर पर होल्डिंग पीरियड 3-4 हफ्ते रखा है. इस तरह करंट प्राइस से निवेशकों को अगले एक महीने में करीब 5 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

(नोट: कंरट प्राइस 16 नवंबर को ट्रेडिंग सेशन के दौरान लिए गए हैं.) 

डिस्‍क्‍लेमर: यहां निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.