डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम (Paytm) ने अपने वेल्थ मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम मनी (Paytm Money) पर स्टॉक ब्रोकिंग सर्विस (Stock Broking Service)  की शुरूआत की है. कंपनी के मुताबिक ये सुविधा अभी बीटा टेस्टिंग में है. इस बीच, स्टॉक ट्रेडिंग ऑप्शन अभी के लिए एंड्रॉइड और वेब यूजर्स के लिए उपलब्ध है और जल्द ही iOS यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगी. कंपनी अगले 6 से 8 हफ्तों में इस सुविधा को लॉन्च करेगी. शेयर ब्रोकिंग के लिए केवाईसी (KYC) और अकाउंट खोलने का प्रोसेस भी पूरी तरह से पेपरलैस होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेटीएम मनी उन यूजर्स के लिए प्रोडक्ट बनाएगी जो ट्रेडिंग में नए हैं. इस साल सितंबर में सेवा के पूर्ण पैमाने पर लॉन्च की उम्मीद है. यह पेशकश यूजर्स को स्टॉक पर ट्रेड, निवेश और डिटेल रिसर्च करने का मौका देगी.

1 अप्रैल, 2019 से इसके लिए पेटीएम मनी (Paytm Money) को मंजूरी मिल गई थी. हालांकि कोरोना के चलते कंपनी को अपनी ये सेवा शुरू करने में देरी हुई है. शेयर बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने पेटीएम की सब्सिडियरी कंपनी पेटीएम मनी को इसके लिए मंजूरी भी दे दी थी.

कंपनी के सीईओ वरुण श्रीधर के मुताबिक, अभी तक म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में कारोबार करने वाली कंपनी अब पूरी तरह से एक शेयर ब्रोकिंग फर्म (Share Broking Firm) बन जाएगी. कंपनी का टारगेट है कि अगले साल तक उसके प्लेटफॉर्म पर 2.5 लाख से अधिक एक्टिव यूजर्स (Active Users) हों, जिनसे 6 लाख वॉल्यूम का कारोबार हो.

ऐप पेपरलेस अकाउंट ओपनिंग और पूरी तरह से डिजिटल केवाईसी प्रक्रिया का समर्थन करता है जिसमें 24 घंटे का समय लगेगा. यूजर्स रियल टाईम (जैसे 50 स्टॉक) में मूल्य परिवर्तनों को ट्रैक करने के लिए कई वॉचलिस्ट को सेट और कस्टमाइज़ कर सकते हैं.

ऐसे खुलेगा अकाउंट

सबसे पहले ओपन डीमैट अकाउंट पर क्लिक करें और फॉर्म भरें. उसके बाद आपको पेटीएम एक्जीक्यूटिव का फोन आएगा. फिर आपको अपने मोबाइल पर एसएमएस के जरिए और अपनी ईमेल आईडी पर एक लिंक मिलेगा. लिंक पर जाएं और अपना केवाईसी पूरा करें.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

केवाईसी प्रोसेस के लिए आपको पैन कार्ड नंबर, आधार जैसे कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी.केवाईसी प्रोसेस पूरी होने के 24 घंटे में क्लाइंट आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा. पेटीएम मनी पर अकाउंट खोलने के लिए 300 रुपये और डिजिटल केवाईसी के लिए 200 रुपये शुल्क लगता है.