हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय बाजारों की कमजोर शुरुआत हुई थी, लेकिन कारोबार शुरू होने के 15 मिनट के बाद ही बाजार में हरे निशन में पहुंच गया. ऐसे में निवेशकों को किन स्टॉक्स (Stock Market) में पैस लगाना चाहिए? इसके अलावा आपको कहां दमदार रिटर्न मिलेगा? इन सभी सवालों के जवाब आपको ज़ी बिज़नेस पर आसानी से मिल सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) अपनी टीम के साथ रिसर्च करके निवेशकों की समस्याओं का समाधान करते हैं और जहां से अच्छे रिटर्न मिलें, वे स्टॉक सुझाते हैं.

शेयर मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी (Vikas Sethi) ने शॉर्ट टर्म के लिए एर स्टॉक निकाला हैं. इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. इनसे बहुत जल्द और अच्छा मुनाफा हासिल किया जा सकता है.

एक्सपर्ट की पसंद- Trent

ट्रेंट लिमिटेड टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी है. 1998 में शुरू किया गया, ट्रेंट, वेस्टसाइड को संचालित करता है, जो मुंबई, महाराष्ट्र और भारत में कई बढ़ती रिटेल चेन में से एक है और भारत के विभिन्न स्थानों में ईंट और मोर्टार स्टोर के साथ एक बुकस्टोर चेन है.

एक्सपर्ट के अनुसार बहुत ही शानदार रिटेल कंपनी हैं. टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी है- Trent. कैश Surplus रिटेल कंपनी है. पूरे लॉकडाउन के बीच भी कंपनी अच्छा Perform कर रही थी, इसके अलावा ZARA के साथ कंपनी का Tie-up है. हाल ही में Ministry of Home Affairs के 5 अगस्त से मॉल खोलने की घोषणा के बाद, जिसका बहुत पॉसिटिव इफेक्ट इन रिटेल कंपनी पर होगा, जो कॉफी महिनों से बंद हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

खरीदारी की राय

शॉर्ट टर्म Point of View, सेठी सा'ब के मुताबिक Coming Levels पर ये स्टॉक खरिदना चाहिए, स्टॉक का प्राइस अभी 565 का है, शॉर्ट टर्म में 600 रुपए का टारगेट है, जिसमें 545 का स्टॉप लॉस रहेगा.