Stocks to Buy:  आज शेयर बाजार की कमजो शुरुआत हुई है. सेसेंक्स करीब 236 अंक गिरकर 51,088.27 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 60 अंक टूटकर 15060.10 के स्तर पर नजर आ रहा है. मिडकैप शेयरों में भी दबाव देखने को मिल रहा है. हालांकि, स्मॉलकैप शेयर हल्की बढ़त के साथ कामकाज कर रहे है. ऐसे में आप कहां पैसा लगाएं? ज़ी बिज़नेस के पैनल में शामिल मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) आज आपके लिए एक BUY कॉल लेकर आएं हैं. जहां आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संदीप जैन के अनुसार, Refractory area इन दिनों अच्छा कर रहा है और Vesuvius India, UK में Vesuvius Group Limited की सहायक कंपनी है, भारत में Refractory area में टॉप कंपनीयों में से एक है. वेसुवियस इंडिया लिमिटेड Refractory वस्तुओं के मैन्युफैक्चरिंग और बिज़नेस में लगी हुई है. कंपनी रिफ्रेक्ट्रीज के निर्माण, व्यापार और बिक्री के क्षेत्र में काम करती है. वेसुवियस इंडिया के हालही में कोलकाता, मेहसाणा में दो और विशाखापत्तनम में चार कारखाने हैं.

आज के एपिसोड में, मार्केट एनालिस्ट संदीप जैन ने जानकारी दी: "रिफ्रेक्ट्री सेगमेंट आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन करेगा और Vesuvius India इस सेगमेंट की सबसे मजबूत कंपनियों में से एक है. कंपनी अच्छे PE मल्टिपल पर खड़ी है. वर्तमान में, रिटर्न भी अच्छा है. हाल ही में, एफआईआई ने भी कंपनी में अपना दांव बढ़ाया है. कुल मिलाकर, वेसुवियस इंडिया के स्टॉक ने अच्छा प्रदर्शन किया है. यह आने वाले क्वाटर्स रिजल्ट्स में निवेशकों को अच्छा रिटर्न देगा. निवेशकों को इस शेयर में खरीदारी करनी चाहिए. ”

वेसुवियस इंडिया के लिए रणनीति

ऐसी कौन सी रणनीति होनी चाहिए जो एक शेयर बाजार निवेशक वेसुवियस इंडिया के शेयरों के संबंध में बनाए रख सके, जैन ने अनिल सिंघवी को बताया, "वेसुवियस इंडिया 1,107.95 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है और कोई भी इस शेयर को 1200 रुपये में लक्षित कर सकता है."

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें