Stocks to Buy:  ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेतों के बल पर आज शेयर बाजार में शानदार रिकवरी आते हुए दिखाई दी. शुक्रवार को सेंसेक्स में 1900 अंकों से अधिक की गिरावट आते हुए देखी गई थी. बीते हफ्ते शुक्रवार को जीडीपी डाटा अर्थव्यवस्था को लेकर उम्मीद जताने वाला रहा है. आज निफ्टी 180 अंक बढ़कर 14,700 पर कारोबार करता हुआ देखा गया. जबकि बीएसई सेंसेक्स 595 अंक ऊपर चढ़कर 49,716 के स्तर पर कारोबार करता हुआ देखा गया. ऐसे में आप कहां पैसा लगाएं? ज़ी बिज़नेस के पैनल में शामिल मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) आज आपके लिए एक BUY कॉल लेकर आएं हैं. जहां आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा. क्या है कंपनी की खासियत, शेयर में तेजी के ट्रिगर्स, किन लेवल्स पर और कितने टार्गेट के लिए करें पोर्टफोलियो में करें शामिल? जानें सबकुछ यहां

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के GEMS

संदीप जैन ने आज के Gems के लिए थिरुमलाई केमिकल्स लिमिटेड (Thirumalai Chemicals Ltd.) को चुना है. थिरुमलाई केमिकल्स लिमिटेड देश की सबसे पुरानी केमिकल्स कंपनियों में से एक है. उन्होंने 15 उत्पादों का विस्तार किया है जो 34 देशों में एक्सपोर्ट किए जाते हैं.

थिरुमलाई केमिकल्स लिमिटेड phthalic एनहाइड्राइड, मेनिक एनहाइड्राइड और केमिकल्स को phthalic एनहाइड्राइड के Waste गैसों से बनाता है. कंपनी के दूसरे प्रोडक्ट्स में फ्यूमरिक एसिड, मैलिक एसिड आदि शामिल हैं. इसके अलावा, केमिकल सेगमेंट बाजार में अच्छा कर रहे हैं.

आज के एपिसोड में, मार्केट एनालिस्ट संदीप जैन ने कहा, थिरुमलाई केमिकल्स के फंडामेंटल बहुत अच्छे हैं. कंपनी ने दिसंबर क्वॉर्टर में अच्छा प्रदर्शन किया है. थिरुमलाई केमिकल्स का PAT (प्रॉफिट टैक्स के बाद) 37 करोड़ रुपये था, जो प्रभावशाली है. ये एक 0 Debt कंपनी है. 

थिरुमलाई केमिकल्स का स्टॉक बहुत अच्छे स्तरों पर उपलब्ध है. निवेशकों को इस शेयर को इन मौजूदा स्तरों पर खरीदना चाहिए. आने वाले समय में ये स्टॉक अच्छा परफॉर्म कर सकता है. 

थिरुमलाई केमिकल्स स्टॉक: रणनीति

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन के मुताबिक, इस कंपनी का स्टॉक  99.50 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है और कोई भी इस शेयर को 120-130 रुपये तक के टाग्रेट्स के लिए खरीद सकता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें