Stocks to Buy: शेयर बाजार की शुरुआत मंगलवार को हल्की बढ़त के साथ हुई. BSE सेंसेक्स 198 अंक ऊपर 49,970.10 पर कारोबार कर रहा है. बैंकिंग और ऑटो सेक्टर के शेयरों में खरीदारी है. सेंसेक्स में ICICI बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा 1-1% की बढ़त है. एक्सचेंज पर 2,812 शेयरों में कारोबार हो रहा है, जिसमें से 1,619 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे है. ऐसे में आप कहां पैसा लगाएं? ज़ी बिज़नेस के पैनल में शामिल मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) आज आपके लिए एक BUY कॉल लेकर आएं हैं. जहां आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा. क्या है कंपनी की खासियत, शेयर में तेजी के ट्रिगर्स, किन लेवल्स पर और कितने टार्गेट के लिए करें पोर्टफोलियो में करें शामिल? जानें सबकुछ यहां

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के GEMS

संदीप जैन ने आज के Gems के लिए Ester Industries Limited को चुना है. भारत में ये कंपनी 1985 से कार्यरत है. एस्टर इंडस्ट्रीज लिमिटेड (जिसे पहले एस्टर इंडिया लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) एक केमिकल कंपनी है. कंपनी पॉलिएस्टर चिप्स और सभी प्रकार की फिल्मों के टेप, डिस्क, कैसेट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनाती है.

इस कंपनी के फंडामेंटल्स बहुत मजबूत हैं और इसके शेयर का PE मल्टिपल 6.5 है. कंपनी की Return on Capital Employeed लगभग 29-30% है.  इक्विटी पर रिटर्न 27-28% है. कंपनी का Dividend Yield 2.15 % है. कंपनी ने पिछले कुछ सालों से अपना कर्ज करम करने की कोशिश कर रही है. कंपनी की पिछले पांच सालों की प्रॉफिट CAGR 88 % है.

कंपनी ने पिछले कुछ तिमाही परिणामों में असाधारण प्रदर्शन किया है. पिछले साल दिसंबर तिमाही के नतीजे अच्छे थे. कंपनी का पैट (Profit After Tax) 2019 दिसंबर 19 करोड़ था और 2020 दिसंबर में कंपनी का पीएटी 33 करोड़ था. प्रमोटरों ने कंपनी में दांव भी बढ़ाया है. वर्तमान में, एस्टर इंडस्ट्रीज बहुत अच्छे स्तरों पर उपलब्ध है. 

एस्टर इंडस्ट्रीज: खरीदारी की राय

करंट शेयर प्राइस: 123.20 रुपये 

टाग्रेट शेयर प्राइस: 150 रुपये 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें