Stocks to Buy:  ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मिलेजुले संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट आते हुए देखी जा रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में दिख रहे हैं. निफ्टी 15,000 के नीचे पहुंच गया है. सेंसेक्स में 178 अंकों की कमजोरी है और यह 50, 711 के स्तर पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. वहीं निफ्टी में 21 अंकों की कमजोरी है और यह 14961 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. ऐसे में आप कहां पैसा लगाएं? ज़ी बिज़नेस के पैनल में शामिल मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) आज आपके लिए एक BUY कॉल लेकर आएं हैं. जहां आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा. क्या है कंपनी की खासियत, शेयर में तेजी के ट्रिगर्स, किन लेवल्स पर और कितने टार्गेट के लिए करें पोर्टफोलियो में करें शामिल? जानें सबकुछ यहां

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के GEMS

संदीप जैन ने आज के Gems के लिए (Axtel Industries)  को चुना है. एक्सेल इंडस्ट्रीज लिमिटेड प्रोसेस इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स बनाती है. कंपनी अपने प्रोडक्ट को खाद्य, फार्मास्यूटिकल्स और केमिकल इंडस्ट्री के तौर पर ग्राहकों के लिए बाजार में उतारती है. कंपनी Industrial Machinery and Equipments. की एक लीडिंग मैन्युफैक्चरर है. एक्सेल इंडस्ट्रीज को वर्ष 1991 में एडवांस्ड एक्सट्रूफ़िल टेक्नोलॉजी एंड एक्सपोर्ट्स लिमिटेड के नाम से शामिल किया गया था.

एक्सेल इंडस्ट्रीज के फंडामेंटल 

अच्छी बात यह है कि कंपनी की पीई मल्टीपल 25 है. इस कंपनी ने पिछली कुछ तिमाहियों में अच्छा प्रदर्शन किया है. कंपनी का नियोजन 27 है, 21 में इक्विटी पर लौटें. कंपनी का Debt 0 के आसपा है. पिछले पांच वर्षों में, कंपनी का प्रॉफिट  सीएजीआर (Compound Annual Growth Rate) 28 % है और सेल्स सीएजीआर (CAGR) लगभग 20 % है. "

संदीप जैन के मुताबिक, कुल मिलाकर, Axtel Industries स्टॉक बहुत अच्छे स्तरों पर उपलब्ध है. निवेशकों को इन मौजूदा स्तरों पर इस शेयर को खरीदना चाहिए. भविष्य में यह उनके लिए फायदेमंद होगा.

Axtel Industries Limited- खरीदारी की राय 

करंट शेयर प्राइस: 340.85 रुपये 

टार्गेट शेयर प्राइस: 390 रुपये 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें