Stock Market Outlook: भारतीय रिजर्व बैंक के ब्याज दर पर निर्णय, घरेलू मोर्चे पर वृहद आर्थिक आंकड़े और वैश्विक रुझान इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय करेंगे. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. इसके अलावा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की गतिविधियां भी बाजार के रुख पर असर डालेंगी.  स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौर ने कहा, ‘‘भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिन की बैठक छह जून को शुरू होगी. बैठक के नतीजों की घोषणा आठ जून को होगी. एमपीसी की बैठक पर बाजार भागीदारों की नजदीकी नजर रहेगी. इसके अलावा मानसून की प्रगति भी बाजार की दिशा के लिए महत्वपूर्ण रहेगी.’’

डॉलर के मुकाबले रुपए के एक्शन का भी दिखेगा असर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपए के रुख तथा कच्चे तेल की कीमतों पर भी सभी की निगाह रहेगी. सोमवार को सेवा क्षेत्र के लिए खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) के आंकड़े आएंगे. कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड के इक्विटी शोध (खुदरा) प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा कि घरेलू बाजार भागीदारों की निगाह एमपीसी की बैठक और मानसून की प्रगति पर रहेगी. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 45.42 अंक या 0.07 फीसदी के लाभ में रहा, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 34.75 अंक या 0.18 फीसदी चढ़ गया.

काफी घटनाक्रम वाला रहेगा यह हफ्ता

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तकनीकी शोध अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘यह सप्ताह काफी घटनाक्रमों वाला रहेगा. आठ जून को एमपीसी की बैठक के नतीजे आएंगे. उससे पहले पांच जून को एसएंडपी ग्लोबल सर्विसेज के सेवा क्षेत्र पर पीएमआई आंकड़े आएंगे.’’ गत शुक्रवार को सेंसेक्स 118.57 अंक या 0.19 फीसदी चढ़कर 62,547.11 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी 46.35 अंक या 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 18,534.10 पर बंद हुआ.

PMI आंकड़ों पर भी रहेगी नजर

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘हम नए महीने में प्रवेश कर रहे हैं. माह की शुरुआत में निवेशकों की नजर पीएमआई और अमेरिका के रोजगार के आंकड़ों के अलावा रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक पर रहेगी.’’

Q4 रिजल्ट्स पर भी होगी नजर

नायर ने कहा कि वैश्विक की तुलना में घरेलू रुझान मजबूत हैं. उन्होंने कहा कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहे हैं. इसके अलावा कंपनियों के चौथी तिमाही के परिणामों से भी घरेलू बाजार की मजबूती का पता चलता है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें