Stock Market Today: अगर आप स्टॉक मार्केट (Stock Market) के इन्वेस्टर्स या ट्रेडर्स हैं तो आपको यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए. ज़ी बिज़नेस (Zee Business) के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने मार्केट के ट्रेंड को देखते हुए निवेशकों और ट्रेडर्स को खास ध्यान रखने की सलाह दी है. उनका कहना है कि निवेशकों को मार्केट (Share market latest update) से घबराने की फिलहाल कोई जरूरत नहीं  है. आप फिलहाल अपने पोर्टफोलियो में बने रहें. हां, अभी आपके लिए आसानी से पैसा बनाना मुश्किल है. उनका कहना है कि निवेशकों के लिए जो ईजी मनी था, जिसके लिए आप कुछ भी किसी भी कीमत पर खरीद लें, उसे बढ़ना ही बढ़ना था, वह अब नहीं होगा. उसका समय गया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टॉक्स सलेक्शन सोच-समझकर करना होगा (Stock selection has to be done carefully)

सिंघवी ने निवेशकों से कहा है कि अभी आपको स्टॉक्स सलेक्शन काफी सोच-समझकर करना होगा. रिटर्न की उम्मीद कम करनी पड़ेगी और टाइम बढ़ाना पड़ेगा. यानी सही स्टॉक (Stock) होना चाहिए. लेने के बाद आप नीचे नहीं देखेंगे यह भूल जाइए. और अब आपको समय लगेगा. पैसा अब भी इक्विटी (Equity) में ही सबसे ज्यादा बनेगा, लेकिन आपको धैर्य रखना होगा. हां, इक्विटी में एंट्री और एग्जिट आपके लिए काफी अहम होगी. 

ट्रेडर्स के लिए जोखिम काफी ज्यादा (Risk too high for traders)

अगर आपने इक्विटी में तीन साल या उससे ज्यादा समय के लिए निवेश किया है तो आपको बिल्कुल शांत रहने की जरूरत है. अपने पोर्टफोलियो में बने रहिए. अगर आप ट्रेडर्स हैं तो आपके लिए ओवरनाइट उतार-चढ़ाव तेज होने वाला है.

सिंघवी कहते हैं कि लॉन्ग और शॉर्ट दोनों टर्म के लिए ट्रेडर्स के लिए इस समय रिस्क है. अगर आप ओवरनाइट ट्रेडर्स हैं तो आपको पोजिशन लिमिट में रखनी है. बहुत बडे़ उतार-चढ़ाव के लिए आपको तैयार रहना है. हेज होनी चाहिए. आज से मार्जिन बढ़ेंगे. मौजूदा माहौल में ट्रेडर्स के लिए जोखिम काफी ज्यादा है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.