Stock Market LIVE News Update: मजबूत ग्लोबल संकेत और कोरोना वैक्सीन की खबर पर घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी नई उंचाई पर पहुंच गए हैं. सेंसेक्स 44000 के पार चला गया है. कारोबार में सेंसेक्स 370 अंकों से ज्यादा मजबूत होकर 44000 के पार चला गया है. वहीं निफ्टी भी 100 अंक मजबूत होकर 12880 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. यह बाजार के लिए रिकॉर्ड हाई है. कारोबार में बैंक और मेटल शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. फार्मा कंपनी मॉडर्ना के कोरोना वैक्सीन पर किए गए ऐलान के बाद पूरी दुनिया के बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मॉडर्ना ने दावा किया है कि उसकी कोरोना वैक्सीन इलाज में 94.5 फीसदी कामयाब है. इसके पहले फाइजर ने अपनी वैक्सीन 90 फीसदी कारगर रहने का दावा किया था. इन खबरों से दुनियाभर के बाजारों में तेजी आई है. जिसका असर घरेलू शेयर बाजार पर भी दिख रहा है. इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए. वहीं आज एशिया में भी तेजी है.

भारतीय बाजारों में सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक, ऑटो, मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है. निफ्टी बैंक 1 परसेंट से ज्यादा चढ़कर 28900 के ऊपर कारोबार कर रहा है. ऑटो इंडेक्स में भी आधा परसेंट की मजबूती दिख रही है. फिलहाल निफ्टी में 34 शेयर चढ़कर और बाकी 16 शेयर लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयरों में तेजी है, जबकि 10 शेयरों में लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा है. 

टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स

कारोबार में सेंसेक्स 30 के 23 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. टॉप गेनर्स में टाटा स्टील, भारती एयरटेल, SBI, HDFC बैंक, M&M, इंडसइंड बैंक, RIL, मारुति और एशियन पेंट्स शामिल हैं. वहीं, टॉप लूजर्स में HCL टेक, इंफोसिस, बजाज आटो, TCS, ITC और टेक महिंद्रा शामिल हैं.

बैंक और मेटल शेयरों में तेजी

कारोबार में निफ्टी के प्रमुख 11 इंडेक्स में 10 हरे निशान में दिख रहे हैं. आईटी इंडेक्स पर हल्का दबाव है. बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा तो मेटल इंडेक्स में 1.5 फीसदी तेजी दिख रही है. आटो और फाइनेंशियल इंडेक्स में 0.8 फीसदी और 0.9 फीसदी तेजी है. फार्मा, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स भी हरे निशान में हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

बैंक शेयरों में तेजी 

बंधन बैंक, फेडरल बैंक, SBI, HDFC बैंक, इंडसइंड बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, PNB, RBL बैंक, एक्सिस बैंक

ऑटो शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

टाटा मोटर्स, भारत फोर्ज, M&M, मारुति, MRF, मदरसन सूमी, अशोक लेलैंड, एक्साइड

मेटल शेयरों में मजबूती 

टाटा स्टील, हिंदुस्तान कॉपर, हिडाल्को, जिंदल स्टील, JSW स्टील, NALCO, कोल इंडिया, SAIL 

IT शेयर में कमजोरी 

नौकरी डॉट कॉम, HCL टेक, कोफोर्ज, इंफोसिस, एम्फैसिस, TCS, टेक महिंद्रा, विप्रो