शेयर बाजार में बजट के बाद जबरदस्त रैली है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स नए ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहे. पहली बार सेंसेक्स 73,089 और निफ्टी 22,126 का लेवल टच किए. निफ्टी ने 16 जनवरी, 2024 के बाद रिकॉर्ड लेवल टच किया है. बाजार में धुआंधार तेजी से निवेशकों को तगड़ मुनाफा हुआ है. BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप करीब 6 लाख करोड़ रुपए बढ़ गया है. PSU बैंक, IT और रियल्टी सेक्टर में जबरदस्त तेजी है. फाइनेंशियल समेत ऑटो सेक्टर से भी तेजी को सपोर्ट मिल रहा. 

बजट से खुश है शेयर बाजार?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार को 1 फरवरी को पेश अंतरिम बजट से बूस्टअप मिला. वित्तीय घाटे को लेकर केंद्र सरकार का रोडमैप बाजार का भाया है. सरकार ने FY25 के लिए फिस्कल डेफिसिट GDP का 5.1% रहने का अनुमान दिया, जोकि FY26 तक 4.5% तक लाने का लक्ष्य है. इससे बाजार को बूस्टर डोज मिला. बॉरोइंग भी कम होने वाली है. टैक्स से आय में भी इजाफा हुआ. इन सब मैक्रो फैक्टर्स से शेयर बाजार को जोश मिल रहा.

बजट के अलावा घरेलू बाजार को ग्लोबल मार्केट का भी सपोर्ट मिल रहा. अमेरिकी शेयर बाजार नए रिकॉर्ड हाई पर ट्रेड कर रहे. डॉलर इंडेक्स गिरकर 103 के पास है. अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 4 फीसदी के नीचे फिसल गया है.

निवेशकों पर बरसा पैसा

बाजार में धुआंधार खरीदारी से जबरदस्त तेजी है. PSU बैंक इंडेक्स 3 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा. IT, रियल्टी इंडेक्स में भी 2-2 फीसदी की उछाल है. इंफ्रा सेक्टर में भी मजबूती है. इसके चलते बाजार में जोश है. BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप दोपहर 12 बजे तक 385.16 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जोकि 1 फरवरी को बाजार बंद होने के बाद 379.42 लाख करोड़ रुपए पर था. इस लिहाज से बाजार की तेजी से निवेशकों को करीब 6 लाख करोड़ रुपए तक का प्रॉफिट हुआ है.