Tax saving mutual funds: म्‍यूचुअल फंड्स (Mutual Fund) में सिस्‍टमेटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) के जरिए मंथली निवेश कर भी टैक्‍स सेविंग की जा सकती है. साथ ही इसमें आपको टैक्‍स सेविंग के दूसरे ट्रेडिशनल ऑप्‍शन के मुकाबले ज्‍यादा रिटर्न मिलने की गुंजाइश ज्‍यादा रहती है. म्‍यूचुअल फंड  की इक्विटी लिंक्‍ड सेविंग्‍स स्‍कीम (ELSS) एक खास कैटेगरी है, जहां न केवल निवेश पर शानदार रिटर्न मिल सकता है, बल्कि टैक्‍स की भी बचत होती है. शेयर बाजार में सीधे पैसा लगाने की बजाय म्‍यूचुअल फंड के जरिए निवेश करने पर जोखिम थोड़ा कम हो जाता है. कई ऐसे ELSS फंड्स हैं, जिन्‍होंने पांच साल में 27  फीसदी तक का सालाना रिटर्न दिया है.  इन फंड्स में SIP के जरिए 10,000 रुपये मंथली का निवेश अगले पांच साल में 11 लाख से ज्‍यादा हो गया है.

क्‍या होते हैं ELSS फंड (What is ELSS Funds) 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (Equity-linked saving schemes- ELSS) एक डायवर्सिफाइड इक्विटी फंड होते हैं. इस फंड का ज्यादातर हिस्सा इक्विटी में होता है. सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें निवेश से इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत (Section 80C) 1.50 लाख रुपये तक इनकम टैक्‍स छूट ले सकते हैं. इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम में तीन साल का लॉक-इन पीरियड होता है. यह फंड डायवर्सिफाइड होने से इसमें जोखिम कम होता है. इसमें SIP के जरिए भी निवेश किया जा सकता है. ELSS में अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं हैं. 

SIP: इन फंड्स ने दिया बंपर रिटर्न

 

BOI AXA Tax Advantage Fund

5 साल का रिटर्न: 27 फीसदी 

1 लाख का निवेश 2.58 लाख रुपये हो गया

10,000 रुपये मंथली SIP की वैल्‍यू 11.69 लाख रुपये 

मिनिमम SIP अमाउंट: 500 रुपये 

एसेट्स: 490 करोड़ रुपये (31-Jul-2021 तक)

एक्‍सपेंस:  1.67% (31-Jul-2021 तक)

Mirae Asset Tax Saver Fund

5 साल का रिटर्न: 26 फीसदी 

1 लाख का निवेश 2.76 लाख रुपये हो गया

10,000 रुपये मंथली SIP की वैल्‍यू 11.32 लाख रुपये 

मिनिमम SIP अमाउंट: 500 रुपये 

एसेट्स: 8,739 करोड़ रुपये (31-Jul-2021 तक)

एक्‍सपेंस:  0.46% (31-Jul-2021 तक)

Canara Robeco Equity Tax Saver Fund 

5 साल का रिटर्न: 25 फीसदी 

1 लाख का निवेश 2.45 लाख रुपये हो गया

10,000 रुपये मंथली SIP की वैल्‍यू 11.20 लाख रुपये 

मिनिमम SIP अमाउंट: 500 रुपये 

एसेट्स: 2,469 करोड़ रुपये (31-Jul-2021 तक)

एक्‍सपेंस:  0.84% (31-Jul-2021 तक)

Axis Long Term Equity Fund

5 साल का रिटर्न: 23 फीसदी 

1 लाख का निवेश 2.33 लाख रुपये हो गया

10,000 रुपये मंथली SIP की वैल्‍यू 10.61 लाख रुपये 

मिनिमम एडिशनल इन्‍वेस्‍टमेंट: 500 रुपये 

एसेट्स: 31,015 करोड़ रुपये (31-Jul-2021 तक)

एक्‍सपेंस:  0.79% (31-Jul-2021 तक)

DSP Tax Saver Fund 

5 साल का रिटर्न: 23 फीसदी 

1 लाख का निवेश 2.23 लाख रुपये हो गया

10,000 रुपये मंथली SIP की वैल्‍यू 10.57 लाख रुपये 

मिनिमम एडिशनल इन्‍वेस्‍टमेंट: 500 रुपये 

एसेट्स: 9,333 करोड़ रुपये (31-Jul-2021 तक)

एक्‍सपेंस:  0.86% (31-Jul-2021 तक)