महंगाई के आंकड़े अनुमान से कम आए हैं, जो बाजार के लिए सकारात्मक संकेत है. उधर कच्चा तेल छह महीनों के निचले स्तर पर पहुंच गया है. आइए, सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. महंगाई के आंकड़े

महंगाई और इंडस्ट्रियल ग्रोथ के अच्छे आंकड़े आए हैं. देश में खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ने से नवंबर की रिटेल महंगाई 3 महीने की ऊंचाई पर 5.5 परसेंट के ऊपर पहुंची लेकिन अनुमान से कम रही.अक्टूबर की इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन ग्रोथ 16 महीने में सबसे ज्यादा 11.7 परसेंट पर दर्ज हुई है. 

2. अमेरिका में महंगाई

अमेरिका में नवंबर की CPI महंगाई 3.2 परसेंट से घटकर अनुमान के मुताबिक 3.1 परसेंट रही, आज देर रात ब्याज दरों पर US फेड का फैसला आएगा, जो बाजार के लिए बड़ा ट्रिगर होगा.

3. ग्लोबल मार्केट्स

महंगाई घटने से अमेरिकी बाजार लगातार चौथे दिन दौड़े. डाओ 175 अंक चढ़कर 2 साल की ऊंचाई के पास तो नैस्डैक 100 अंकों की तेजी के साथ 20 महीने की नई ऊंचाई पर बंद हुआ. GIFT निफ्टी 60 अंक चढ़कर 21075 के पास पहुंचा है. फेड की पॉलिसी से पहले डाओ फ्यूचर्स भी 50 अंक मजबूत चल रहा है. निक्केई में 200 अंकों की तेजी आई है.

4. कच्चा तेल

सप्लाई बढ़ने के अनुमान से कच्चा तेल साढ़े तीन परसेंट टूटकर 6 महीने के निचले स्तर पर 73 डॉलर के पास लुढ़का है.

5. IPO Update

आज से इंडिया शेल्टर फाइनेंस और DOMS इंडस्ट्रीज के IPO खुलेंगे. इंडियन बैंक का QIP खुला है. फ्लोर प्राइस 5.2 परसेंट डिस्काउंट पर 414 रुपए 44 पैसे तय हुआ है.

6. Budget Update

ज़ी बिज़नेस की बजट एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक, बजट में क्रिटिकल मिनरल्स से कस्टम ड्यूटी हटाने का बड़ा ऐलान संभव है. खनन मंत्रालय की ड्यूटी हटाने की सिफारिश है.

7. राजस्थान CM

भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री...दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा डिप्टी CM बनेंगे...आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में शपथग्रहण...