टाटा टेक्नोलॉजी का आईपीओ आज बंद होने वाला है. इस हफ्ते जो आईपीओ खुले हैं, उनमें से अधिकतर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. आइए, सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. ग्लोबल मार्केट्स

कल अमेरिकी बाजारों में छुट्टी थी. आज GIFT निफ्टी 19875 के पास सपाट है. डाओ फ्यूचर्स करीब 35 अंक ऊपर दर्ज हुआ है और निक्केई में 350 अंकों का तेज उछाल देखा गया है.

2. कमोडिटी रिपोर्ट

कच्चा तेल करीब एक परसेंट गिरकर 81 डॉलर के पास आ गया है. सोना 1990 और चांदी पौने चौबीस डॉलर के पास सपाट है.

3. सिप्ला को नोटिस

सिप्ला का पीथमपुर प्लांट को USFDA के वार्निंग लेटर से कमर्शियल नुकसान होने से इनकार आया है. इस खबर के आने से शेयर का भाव कल करीब 8% लुढ़का था.

4. अल्ट्राटेक की प्लानिंग?

अल्ट्राटेक का केसोराम इंडस्ट्रीज के सीमेंट कारोबार खरीदने में दिलचस्पी लग रही है. जानकारी मिली है कि कंपनी केसोराम में हिस्सा या पूरा कारोबार खरीदने पर विचार कर रही है.

5. IPO Update

आज टाटा टेक्नोलॉजीज का IPO बंद होने वाला है. टाटा ग्रुप के इस आईपीओ में अब तक करीब 15 गुना सब्सक्रिप्शन हो चुका है. वहीं, शेयरहोल्डर कैटेगरी में 20 गुना का सब्सक्रिप्शन हुआ है. अनिल सिंघवी की बड़े लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए लगाएं पैसे लगाने की सलाह है. इसके अलावा, गांधार ऑयल के IPO का आज आखिरी दिन है जो अब तक 15 गुना से ज्यादा भरा है. अनिल सिंघवी की अच्छे लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए पैसे लगाने की सलाह है. आज बंद होने वाला फ्लेयर राइटिंग का IPO अब तक 6 गुना भरा है. अनिल सिंघवी की सलाह है कि निवेशक ठीक-ठाक लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए पैसे लगा सकते हैं. फेडबैंक फाइनेंशियल का IPO बेहद ठंडे रिस्पॉन्स के साथ अब तक 90 परसेंट भरा है. अनिल सिंघवी ने कहा है कि लंबी अवधि के लिए पैसे लगाएं.

6. डेटा चोरी

इंडियन होटल के 15 लाख ग्राहकों के डाटा में हैकरों ने सेंध लगाकर फिरौती मांगी है. कंपनी जांच में जुटी है.

7. T20 IND vs AUS

T20 में कप्तान सूर्यकुमार यादव की धाकड़ पारी के बाद रिंकू सिंह का तूफान देखने को मिला. पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराया.