सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. अमेरिकी बाजार गिरे

सोमवार की सुस्ती के बाद कल फिसले अमेरिकी बाजार. डाओ दिन के निचले स्तर से 200 अंक सुधरने के बावजूद 100 अंक गिरा तो नैस्डैक 30 अंक नीचे बंद हुआ. GIFT निफ्टी 70 अंकों की गिरावट के साथ 20100 के पास पहुंचा है. आज रात ब्याज दरों पर आने वाले अमेरिकी फेड के फैसले से पहले डाओ फ्यूचर्स सपाट था. निक्केई 50 अंक नीचे गया है. शेयर मार्केट्स के लाइव अपडेट्स यहां फॉलो करें

2. बॉन्ड यील्ड की उछाल

अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 16 साल की ऊंचाई पर 4.35% के ऊपर तो 2 साल की बॉन्ड यील्ड 2006 के बाद पहली बार 5.1% के ऊपर निकली. कच्चा तेल 10 महीने की नई ऊंचाई 96 डॉलर तक पहुंचने के बाद अब 94 के पास सपाट चल रहा है. वहीं, कमोडिटी बाजार में सोना 1935 डॉलर और चांदी साढ़े तेईस डॉलर के पास सुस्त चल रही है.

पढ़ें पूरी खबर

6. IPO Update

आज 'RR Kabel' बनेगी T+2 में लिस्ट होने वाली पहली कंपनी है. इश्यू प्राइस 1035 रुपए रखा गया है. आज बंद होने वाला यात्रा ऑनलाइन का IPO बेहद सुस्त रिस्पॉन्स के साथ अब तक सिर्फ 31 परसेंट भरा. अनिल सिंघवी की ज्यादा जोखिम वाले निवेशकों को 2 साल की लंबी अवधि के लिए पैसे लगाने की सलाह जानें. आज 'सिग्नेचर ग्लोबल' और 'Sai Silks (कलामंदिर)' के IPO खुलेंगे.

7. Women Reservation Bill

नई संसद के पहले दिन महिलाओं के लिए 33 परसेंट आरक्षण वाला 'नारी शक्ति वंदन विधेयक 2023' हुआ पेश. आज लोकसभा में बिल पर चर्चा होगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें