Stock Market Update: बाजार में तेजी का माहौल है, लेकिन हाल फिलहाल में बाजार में करेक्शन की भी संभावना है. तेजी के दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) मुनाफावसूली कर सकते हैं. ऐसा जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार का कहना है. FII इस बीच खरीददार के रूप में उभरे हैं. उन्होंने कहा, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में लगातार गिरावट (10 साल की यील्ड अब 4.20 फीसदी से नीचे है) से FII खरीददारी सुनिश्चित होगी.

निफ्टी नए रिकॉर्ड हाई पर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रभुदास लीलाधर की टेक्निकल रिसर्च की वाइस प्रेसिडेंट वैशाली पारेख ने कहा कि ICICI बैंक, एमएंडएम (M&M), HDFC बैंक और RIL जैसे फ्रंटलाइन शेयरों द्वारा मजबूत प्रवृत्ति बनाए रखने के साथ निफ्टी 20,850 क्षेत्र को पार करते हुए नई रिकॉर्ड ऊंचाई बना रहा है, जो इंडेक्स को आगे खींच सकता है.

आज कैसा खुला बाजार?

कारोबारी हफ्ते के तीसरे सेशन (6 दिसंबर) को हरे निशान में कारोबार की शुरुआत हुई. बाजार ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाया. हालांकि, बाद में ऊपरी स्‍तरों से मुनाफावसूली भी देखने को मिली. दोपहर 1.26 के कारोबारी सेशन में सेंसेक्‍स 130 अंक और निफ्टी 15 अंक बढ़कर कारोबार कर रहा है. बता दें कि तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव आने और बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी 50 रिकॉर्ड स्तर बना रहे हैं. आज के ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स ने 250 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ शुरुआत की और निफ्टी 50 इंडेक्स 70 अंकों की तेजी के साथ खुला. सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने रिकॉर्ड स्तर छुआ और कई शेयरों में तेजी देखने को मिली.

अडानी समूह के इन शेयरों में तेजी

मौजूदा उतार-चढ़ाव में सूचकांक में लगभग 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और आने वाले दिनों में 21,000 के स्तर के साथ इसमें और बढ़ोतरी की संभावना है. पारेख ने कहा, दिन के लिए समर्थन 20,700 पर देखा गया है जबकि प्रतिरोध 21,000 पर देखा गया है. बुधवार को BSE सेंसेक्स 281 अंक ऊपर 69,577 पर है. अडानी समूह के शेयरों में अडानी टोटल गैस में 18 फीसदी, अडानी ग्रीन में 13 फीसदी और अडानी एनर्जी में 12 फीसदी की बढ़ोतरी है.