Share Market Next Week prediction: शेयर बाजारों (Share Market) की दिशा अगले सप्ताह कंपनियों के तिमाही रिजल्ट्स (Q1 Results) और दुनियाभर के मार्केट के रुख से तय होगी. इसके अलावा डेरिवेटिव निपटान की वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, विश्लेषकों ने कहा कि बाजार निवेशकों की नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर को लेकर फैसले पर भी रहेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष (रिसर्च) अजित मिश्रा ने कहा कि जुलाई माह के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स के निपटान की वजह से बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रह सकता है. इसके अलावा तिमाही नतीजों का सीजन भी रफ्तार पकड़ेगा. सप्ताह के दौरान एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, टाटा मोटर्स, मारुति, कोलगेट, टेक महिंद्रा, भेल, आईओसी, सन फार्मा तथा इंडिगो जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे आने हैं. 

अमेरिकी केंद्रीय बैंक की मीटिंग पर होगी नजर

मिश्रा ने कहा कि इसके अलावा वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के रुख और 28 जुलाई को होने वाली अमेरिकी केंद्रीय बैंक की मीटिंग के नतीजों से भी बाजार की दिशा तय होगी. सोमवार को शुरुआती कारोबार में बाजार रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी के तिमाही नतीजों पर प्रतिक्रिया देगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज का जून तिमाही का नेट प्रॉफिट सात प्रतिशत घटा है. कोविड-19 की दूसरी लहर की वजह से कंपनी का खुदरा कारोबार प्रभावित हुआ है, जिससे उसके मुनाफे में कमी आई है. कंपनी का तिमाही परिणाम शुक्रवार को आया था.

बाजार कंपनियों के रिजल्ट्स पर देगा प्रतिक्रिया 

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि इस सप्ताह बाजार शुरुआत में रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी तथा आईसीआईसीआई बैंक के तिमाही नतीजों पर प्रतिक्रिया देंगे. आईसीआईसीआई बैंक का तिमाही नतीजा शनिवार को आया है. बैंक का जून तिमाही का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट 52 प्रतिशत बढकर 4,747.42 करोड़ रुपये रहा है. वहीं एफएमसीजी कंपनी आईटीसी का पहली तिमाही का नेट प्रॉफिट 30 प्रतिशत और इनकम 35 प्रतिशत बढ़ी है.

बीते सप्ताह सेंसेक्स 0.30 प्रतिशत के नुकसान में रहा

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि इस सप्ताह बाजार का रुख वैश्विक धारणा तथा तिमाही नतीजों पर निर्भर करेगा. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 164.26 अंक या 0.30 प्रतिशत के नुकसान में रहा. इस सप्ताह निवेशकों की निगाह कच्चे तेल की कीमतों, डॉलर के मुकाबले रुपये के उतार-चढ़ाव तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश के रुख पर भी रहेगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें