Share market: सेंसेक्स (SENSEX) की शीर्ष 10 (Top-10 Companies) में से चार कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (Market cap) में बीते सप्ताह 1,14,744.44 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. सबसे ज्यादा फायदे में आईटी क्षेत्र की कंपनियां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इन्फोसिस रहीं. पीटीआई की खबर के मुताबिक, सप्ताह के दौरान टीसीएस, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) और भारती एयरटेल के बाजार मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक की बाजार हैसियत घट गई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीसीएस और इन्फोसिस की मार्कट वैल्यू (The market value of TCS and Infosys) 

खबर के मुताबिक, हालांकि, इन कंपनियों का कुल 99,183.31 करोड़ रुपये का नुकसान चार कंपनियों को हुए फायदे से कम रहा. सप्ताह के दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 57,816.18 करोड़ रुपये बढ़कर 12,28,898.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इन्फोसिस ने 23,625.36 करोड़ रुपये जोड़े और उसका बाजार पूंजीकरण (market capitalisation) 6,13,854.71 करोड़ रुपये रहा.

हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारती एयरटेल का हाल (Market cap of Hindustan Unilever and Bharti Airtel) 

इसी तरह हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 17,974.19 करोड़ रुपये के उछाल से 5,81,741.24 करोड़ रुपये पर और भारती एयरटेल का 15,328.71 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2,99,507.71 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट वैल्यू (Market Value of HDFC Bank and Reliance Industries) 

इस रुख के उलट एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 35,750.35 करोड़ रुपये घटकर 7,83,723.87 करोड़ रुपये रह गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में 24,755.52 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 12,56,889.45 करोड़ रुपये रह गया. आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 18,996.52 करोड़ रुपये घटकर 3,91,778.85 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक की 15,618.07 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 3,15,083.41 करोड़ रुपये रह गई.

एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक (HDFC and Kotak Mahindra Bank) 

एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 3,012.59 करोड़ रुपये घटकर 4,53,557.23 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का 1,050.26 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 3,56,523.48 करोड़ रुपये रह गया. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 438.51 अंक या 0.87 प्रतिशत के नुकसान में रहा.

 

टॉप-10 कंपनियों की स्थिति (SENSEX Top-10 Companies)

टॉप-10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और भारती एयरटेल का स्थान रहा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.