आरबीआई (RBI) के ऐलान के बाद बाजार में बिकवाली हावी हो गई. आरबीआई के प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से करीब 1500 अंक नीचे फिसल गया. वहीं, निफ्टी भी 8600 के नीचे पहुंच गया, लेकिन क्लोजिंग के समय निफ्टी (Nifty) हरे निशान में बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 131 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेंसेक्स लाल निशान में बंद

बता दें बाजार में हुई मुनाफावसूली के कारण आज बाजार में मिलीजुली क्लोजिंग हुई है. सेंसेक्स आज लाल निशान में बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी और बैंक निफ्टी हरे निशान में बंद हुआ. 

शुरुआती कारोबार में इसलिए आई थी तेजी

गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए बड़े ऐलान किए. उन्होंने कोरोना पीड़ित लोगों को एक लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की. सरकार की इस घोषणा से किसानों, मनरेगा मजदूर, महिलाओं, पीएफ खाताधारकों, आदि को राहत मिलेगी. सरकार की ओर से किए गए इस ऐलान के कारण ही बाजार ने तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी. 

Nifty

क्लोजिंग- 8660

चढ़ा - 18

Sensex

बंद - 29815

गिरा - 131

Bank Nifty

बंद - 19979

तेजी - 355

सेक्टोरियल इंडेक्स में हुआ मिलाजुला कारोबार

सेक्टोरियल इंडेक्स आज मिलेजुले कारोबार के साथ बंद हुए हैं. शुक्रवार को दिनभर के कारोबार के बाद ऑटो, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस और टेक सेक्टर लाल निशान में बंद हुए हैं. इसके अलावा बैंक निफ्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल, हेल्थकेयर, आईटी, मेटल और पीएसयू सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

स्मॉलकैप-मिडकैप का हाल जानिए

  • बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 29.93 अंकों की तेजी के बाद 9500.38 के स्तर पर बंद हुए. 
  • मिलकैप इंडेक्स 5.37 अंकों की मामूली बढ़त के बाद 10573.56 के स्तर पर क्लोज हुए. 
  • इसके अलावा CNX मिडकैप इंडेक्स 60.70 अंकों की गिरावट के बाद 11777.80 के स्तर पर बंद हुए.