Brokerage Houses Favourite Stocks: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस के आधार पर कुछ शेयरों की लिस्ट जारी करते हैं. कुछ उनकी पसंद की लिस्ट में होते हैं, जिनमें निवेश की सलाह होती है. वहीं जिन शेयरों के मौजूदा फंडामेंटल कमजोर होते हैं, उनसे दूर रहने की सलाह देते हैं या रेटिंग डाउनग्रेड करते हैं. आज के लिए ब्रोकरेज ने ऐसे कुछ शेयरों की लिस्ट जारी की है. इनमें SBI, Airtel, BPCL, Vodafone Idea, Devyani International और Sun Pharma शामिल हैं. अगर आप भी निवेश के लिए बेहतर विकल्प की तलाश में हैं तो उन शेयरों पर नजर रख सकते हैं, जिनमें निवेश की सलाह है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस किसी भी शेयर में निवेश या बिकवाली की सलाह उसके फंडामेंटल चेक करने के बाद ही देते हैं. उनकी रिसर्च में यह शामिल होता है कि कंपनी में मुनाफा आ रहा है या नहीं. कंपनी पर कर्ज कितना है, बैलेंसशीट कैसी है या आर्डरबुक मजबूत है या नहीं. इसके अलावा वे प्रमोटर्स के ट्रैक रिकॉर्ड पर भी नर रखते हैं. इन सब वजहों से अगर कंपनी के साथ कोई रिस्क फैक्टर है तो वह भी सामने आ जाता है. वहीं ब्रोकरेज की पसंद बनने से शेयर को लेकर सेंटीमेंट भी बेहतर होते हैं.

SBI

ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने SBI में निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर के लिए 739 रुपये का टारगेट दिया है. शेयर का करंट प्राइस 465 रुपये है. इस लिहाज से इसमें आगे 59 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. गोल्डमैन सेक्स का कहना है कि बैंक की रिटेल से अच्छी ग्रोथ आने की उम्मीद है. वहीं लोन ग्रोथ भी 14 से 15 फीसदी की दर से रह सकती है. कोविड के नए वेरिएंट से जुड़ी अनिश्चिता को लेकर बैंक सतर्क है. 

Airtel

ब्रोकरेज हाउस क्रेडिट सूईस ने Airtel के शेयर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है. शेयर के लिए 900 रुपये का टारगेट दिया है. पहले ब्रोकरेज ने शेयर पर 835 रुपये का टारगेट दिया था. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि यह टेलिकॉम सेक्टर की टॉप पिक हो सकती है. अैरिफ की कीमतों में हाइक और कस्टमर बेस बढ़ने का फायदा मिलेगा.

Devyani International

ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने Devyani International में खरीद की सलाह दी है. शेयर के लिए 185 रुपये का टारगेट सेट किया है. शेयर का करंट प्राइस 139 रुपये है. इस लिहाज से इसमें 32 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस क कहना है कि क्यूएसआर स्पेस में यह बेहतरीन कंपनी है. आगे अच्छी ग्रोथ दिखने की उम्मीद है. 

BPCL

ब्रोकरेज हाउस यूबीएस ने BPCL में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए टारगेट 600 रुपये तय किया है. जबकि शेयर का करंट प्राइस 365 रुपये है. इस लिहाज से इसमें 64 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी के फंडामेंटल बेहतर हैं और वैल्युएशन आकर्षक है. प्राइवेटाइजेशन के लेकर कोई भी डेवलपमेंट शेयर में तेजी ला सकते हैं. 

Sun Pharma

ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने Sun Pharma में खरीदारी की सलाह दी है. शेयर के लिए टारगेट 1010 रुपये रखा है. शेयर का करंट प्राइस 750 रुपये है.

Vodafone Idea

ब्रोकरेज हाउस  क्रेडिट सूईस ने शेयर में अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी है. हालांकि टारगेट 7 रुपये से बढ़ाकर 8 रुपये किया है. शेयर का करंट प्राइस 11 रुपये है. ब्रोकरेज का कहना है कि आगे एबिटडा में सुधर की उम्मीद है.