रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. कंपनी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के नतीजे भी पेश हो गए हैं. जियो इंफोकॉम के लगातार आठवीं तिमाही में मुनाफा दर्ज किया है. जुलाई से सितंबर तिमाही में रिलायंस जियो का कुल मुनाफा 11.1 फीसदी बढ़ा है. सालाना आधार पर जियो का मुनाफा 681 करोड़ रुपए से बढ़कर 990 करोड़ रुपये रहा. वहीं, तिमाही आधार पर मुनाफा 891 करोड़ रुपए से बढ़कर 990 करोड़ रुपए रहा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जियो की दूसरी तिमाही में आय 5.8 फीसदी बढ़कर 12,354 करोड़ रुपये रही. एबिटडा 10.2 फीसदी बढ़कर 5,166 करोड़ रुपये रहा. पिछली तिमाही में 4,686 करोड़ रुपये रहा था. एबिटडा मार्जिन की बात करें तो पिछली तिमाही के 40.1 फीसदी के मुकाबले ​इस तिमाही में यह 41.8 फीसदी रहा है.

जियो ने दूसरी तिमाही में 24 मिलियन नए सब्सक्राइबर जोड़े हैं. अब जियो के कुल 355.2 मिलियन यूजर हो गए हैं. कंपनी की ऐवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) 120 रुपये रही, जो पिछले क्वॉर्टर में 122 रुपए थी.